ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर कटारिया का बांसवाड़ा दौरा, जनसभा में गहलोत सरकार पर जमकर बरसे - Gulabchand Kataria statement

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए रविवार को बांसवाड़ा पहुंचे. पहले दिन कटारिया ने कुशलगढ़ और बांसवाड़ा इलाके में तीन जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की रीति-नीति पर जमकर निशाना साधा. इन सभाओं में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई.

गहलोत सरकार, गहलोत सरकार पर कटारिया ने की टिप्पणी, पंचायत राज चुनाव 2020, पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, banswara news, rajasthan news, gehlot government, Gulabchand Kataria statement
कटारिया का तंज...
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 2:15 AM IST

बांसवाड़ा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर से रविवार दोपहर करीब 1 बजे कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कसार बाड़ी पहुंचे. यहां पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई ने उनका स्वागत किया. यहां पंचायत समिति क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी मौजूद रहे. कटारिया ने पार्टी प्रत्याशियों को सामने रखते हुए जनता से समर्थन मांगा.

कटारिया का तंज...

पार्टी द्वारा छोटी सरवा और बांसवाड़ा के आबापुरा में कटारिया की जनसभा हुई. अपने संबोधन के दौरान कटारिया ने लोगों से कहा कि जिस प्रकार अपनी बिटिया की सगाई से पहले लड़के की पूरी कुंडली खंगाली जाती है. उसी प्रकार वोट देने से पहले अपने माथे पर जोड़ डाले कि कौन सही और कौन गलत है, जिस दिन जनता ने ईमानदारी से वोट देना शुरू कर दिया गलत लोग अपने आप ही मैदान से हटना शुरू कर देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आजादी के बाद कुछ समय तक कांग्रेस के नेता ठीक-ठाक रहे लेकिन बाद में उनकी गलत नीतियों के कारण पार्टी हाशिए पर चली गई.

यह भी पढ़ें: BJP के CM ही कर रहे हैं केंद्र सरकार के 'एक देश एक बाजार' के झूठ का पर्दाफाश : डोटासरा

कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी में नेताओं के गुलाम हैं तो दूसरी ओर देश हित को सर्वोपरि रखने वाले लोग, जिसने गरीबी देखी है. वही जानता है कि गरीबी का दर्द क्या है? जो लोग सोने के चम्मच से दूध पीते हैं, वे भला झोपड़ी में रहने वालों की तकलीफ को क्या समझेंगे. उन्होंने देश में फैले भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पटवारी तहसीलदार थानेदार आदि की कोई गलती नहीं है, जिसके मां बाप ही भ्रष्ट हो तो उनकी औलाद से किसी प्रकार की उम्मीद नहीं की जा सकती. चुनाव प्रभारी आई एम सेठिया, जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम पालीवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी इन जनसभाओं में मौजूद रहे. सबसे बड़ी बात यह रही कि पार्टी से निष्कासित पूर्व मंत्री धन सिंह रावत आबापुरा में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते दिखे.

बांसवाड़ा. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उदयपुर से रविवार दोपहर करीब 1 बजे कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कसार बाड़ी पहुंचे. यहां पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई ने उनका स्वागत किया. यहां पंचायत समिति क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी मौजूद रहे. कटारिया ने पार्टी प्रत्याशियों को सामने रखते हुए जनता से समर्थन मांगा.

कटारिया का तंज...

पार्टी द्वारा छोटी सरवा और बांसवाड़ा के आबापुरा में कटारिया की जनसभा हुई. अपने संबोधन के दौरान कटारिया ने लोगों से कहा कि जिस प्रकार अपनी बिटिया की सगाई से पहले लड़के की पूरी कुंडली खंगाली जाती है. उसी प्रकार वोट देने से पहले अपने माथे पर जोड़ डाले कि कौन सही और कौन गलत है, जिस दिन जनता ने ईमानदारी से वोट देना शुरू कर दिया गलत लोग अपने आप ही मैदान से हटना शुरू कर देंगे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आजादी के बाद कुछ समय तक कांग्रेस के नेता ठीक-ठाक रहे लेकिन बाद में उनकी गलत नीतियों के कारण पार्टी हाशिए पर चली गई.

यह भी पढ़ें: BJP के CM ही कर रहे हैं केंद्र सरकार के 'एक देश एक बाजार' के झूठ का पर्दाफाश : डोटासरा

कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी में नेताओं के गुलाम हैं तो दूसरी ओर देश हित को सर्वोपरि रखने वाले लोग, जिसने गरीबी देखी है. वही जानता है कि गरीबी का दर्द क्या है? जो लोग सोने के चम्मच से दूध पीते हैं, वे भला झोपड़ी में रहने वालों की तकलीफ को क्या समझेंगे. उन्होंने देश में फैले भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पटवारी तहसीलदार थानेदार आदि की कोई गलती नहीं है, जिसके मां बाप ही भ्रष्ट हो तो उनकी औलाद से किसी प्रकार की उम्मीद नहीं की जा सकती. चुनाव प्रभारी आई एम सेठिया, जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम पालीवाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी इन जनसभाओं में मौजूद रहे. सबसे बड़ी बात यह रही कि पार्टी से निष्कासित पूर्व मंत्री धन सिंह रावत आबापुरा में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाते दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.