बांसवाड़ा. कर्नाटक में हत्या कर भागे पांच आरोपियों को बांसवाड़ा की सदर थाना पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया. इसके कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची कर्नाटक पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि इसके लिए एसपी अभिजीत ने समूचे क्षेत्र में नाकाबंदी कराई थी. कर्नाटक पुलिस सभी आरोपियों को यहां से लेकर रवाना हो गई है.
बांसवाड़ा पुलिस ने बताया कि बुधवार को कर्नाटक पुलिस का इनपुट मिला, जिसमें बताया गया कि कुछ लोग हत्या करके भाग रहे हैं. उनके पास एक कार है. इस कार के बारे में जानकारी होते ही बांसवाड़ा एसपी अभिजीत सिंह जिलेभर में नाकाबंदी के आदेश दे दिए. पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस उदयपुर रोड से आते हुए वाहनों और जयपुर रोड पर जाते हुए वाहनों पर था.
पढ़ें : Dungarpur Murder Case : उधार के पैसे मांगने पर युवक की पीट-पीटकर की थी हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार
ऐसे में शहर से पहले लियो सर्किल के पास एक संदिग्ध कार दिखाई दी तो उसकी घेराबंदी कर उसे रुकवाया. इसके बाद कार में मौजूद लोगों से जानकारी ली तो वह सभी सही तरीके से जानकारी नहीं दे पाए. ऐसे में तत्काल उन्हें सदर थाने ले जाया गया और इस संबंध में एसपी को सूचना दी गई. आरोपियों का पहले से ही पीछा कर रही कर्नाटक पुलिस कुछ ही समय में बांसवाड़ा पहुंच गई. उसके बाद कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद पांचों आरोपियों को बांसवाड़ा कोर्ट में पेश कर उनकी 4 दिन की कस्टडी लेकर रवाना हो गई.
इन पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार : एडिशनल एसपी से मिली जानकारी के अनुसार पुनीत, पिलंगा, गोपी, पवन और सुरेश को गिरफ्तार किया है. जबकि एक कार को जब्त किया गया है, जो कि कर्नाटक पासिंग है.
आगे की कार्रवाई कर्नाटक पुलिस ही करेगी : एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि एसपी के आदेश पर नाकाबंदी कराई गई थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर हमने कर्नाटक पुलिस को सौंप दिया है. क्राइम उनके क्षेत्र में हुआ है, इसलिए इस मामले में आगे की पूरी कार्रवाई वही करेंगे.