बांसवाड़ा. जिले में बुधवार को ओवरलोडिंग के चलते भूंगड़ा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक किशोरी की मौत हो गई, वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सारे लोग जीप की छत और दरवाजे पर लटके हुए थे. सूचना पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घायलों के हाल जानने महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे.
जानकारी के अनुसार काकन सेजा गांव के लोग बांसवाड़ा में चल रहे दशहरा मेला देखने आए थे. मेला देखन के बाद जीप में सवार हो कर घर लौट रहे थे, जिससे जीप ओवर लोड हो चुकी थी. ऐसे में चालक अर्जुन ने लोगों को जीप की छत पर बैठा दिया और वहीं कई लोग दरवाजे पर लटक गए. ओवर लोड होने के बावजूद जीप की स्पीड बहुत तेज थी. इसी दौरान भीमगढ़ घाटी के पास रपट होने से जीप चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसने अचानक जीप को मोड़ दिया. इससे छत पर सवार और दरवाजों पर लटके लोग सड़क पर जा गिरे.
पढ़ेंः गंदगी और सफाई व्यवस्था को लेकर ये क्या बोल गए विधायक दिलावर, वीडियो वायरल
वहीं अंधेरा होने के कारण काफी समय तक घटना का पता ही नहीं चला. पता लगने पर आसपास के क्षेत्र के लोगों ने घायलों को महात्मा गांधी चिकित्सालय भर्ती कराया. हादसे में ममता नामक 20 वर्षीय लड़की ने हॉस्पिटल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है. जबकि, करीब एक दर्जन लोगों को महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है.
पढ़ेंः भाजपा विधायक दिलावर ने गलती से किया पॉलिथीन का उपयोग, खुद पर ही ठोक दिया 5 हजार का जुर्माना
पूर्व सूचना पहुंचने के कारण डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ समय पर हॉस्पिटल में मौजूद रहा. वहीं मरीजों का हाल-चान जानने जिला कलेक्टर अंतर सिंह और पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत भी हॉस्पिटल पहुंचे. कलेक्टर ने बताया कि सभी घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है. साथ ही समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.