ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : दो मासूम बच्चों के साथ महिला की खुदकुशी मामले में नया मोड़, पीहर पक्ष ने दी दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र में एक महिला ने अपने बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

rajasthan news, बांसवाड़ा न्यूज
बच्चों सहित महिला के आत्महत्या मामले में पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:04 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र में दो बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में दूसरे दिन मंगलवार को नया मोड़ आ गया है. पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी है. अब हकीकत क्या है, पुलिस अनुसंधान में ही इसकी सच्चाई सामने आ पाएगी. फिलहाल पुलिस ने दोपहर बाद मृतकों के पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

आत्महत्या मामले में नया मोड़

इस हृदय विदारक घटना के बाद पुलिस रात को ही शव लेकर बांसवाड़ा पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कुशलगढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुबह ही बांसवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचे. मृतका 28 वर्षीय पारी पत्नी आशीष के पीहर पक्ष के लोगों को भी बुला लिया गया. बड़ी संख्या में दोनों ही पक्षों के लोग हॉस्पिटल पहुंचे.

वहीं, दोपहर के बाद पीहर पक्ष की ओर से ससुराल खेमे के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई. जिसमें पारी को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया दिए गए.

पढ़ें- घंटों तक हिला न डोला, हाथ लगाया तो लुढ़क गया...इस तरह हो पाई शिनाख्त

पीहर पक्ष की रिपोर्ट में अलका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, प्रारंभिक जांच में अलका की ओर से अपने 4 वर्षीय पुत्र आनंद और 7 वर्षीय पुत्री अल्पा को चावल में जहर मिलाकर मौत की नींद सुलाने और बाद में खुद भी फंदे पर झूलने की बात सामने आ रही है. पारी का पति आशीष पिछले साल मजदूरी के लिए कुवैत गया था. उसके कुछ समय बाद ही कोरोना महामारी के चलते वहां भी लॉकडाउन लग गया. उसके बाद से ही परिवार की आर्थिक स्थिति डावाडोल चल रही थी. थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही है. फिलहाल मृतका के पीहर पक्ष के लोगों की रिपोर्ट को भी जांच में लिया जा रहा है.

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र में दो बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में दूसरे दिन मंगलवार को नया मोड़ आ गया है. पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी है. अब हकीकत क्या है, पुलिस अनुसंधान में ही इसकी सच्चाई सामने आ पाएगी. फिलहाल पुलिस ने दोपहर बाद मृतकों के पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

आत्महत्या मामले में नया मोड़

इस हृदय विदारक घटना के बाद पुलिस रात को ही शव लेकर बांसवाड़ा पहुंच गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए कुशलगढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सुबह ही बांसवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचे. मृतका 28 वर्षीय पारी पत्नी आशीष के पीहर पक्ष के लोगों को भी बुला लिया गया. बड़ी संख्या में दोनों ही पक्षों के लोग हॉस्पिटल पहुंचे.

वहीं, दोपहर के बाद पीहर पक्ष की ओर से ससुराल खेमे के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई. जिसमें पारी को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया दिए गए.

पढ़ें- घंटों तक हिला न डोला, हाथ लगाया तो लुढ़क गया...इस तरह हो पाई शिनाख्त

पीहर पक्ष की रिपोर्ट में अलका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, प्रारंभिक जांच में अलका की ओर से अपने 4 वर्षीय पुत्र आनंद और 7 वर्षीय पुत्री अल्पा को चावल में जहर मिलाकर मौत की नींद सुलाने और बाद में खुद भी फंदे पर झूलने की बात सामने आ रही है. पारी का पति आशीष पिछले साल मजदूरी के लिए कुवैत गया था. उसके कुछ समय बाद ही कोरोना महामारी के चलते वहां भी लॉकडाउन लग गया. उसके बाद से ही परिवार की आर्थिक स्थिति डावाडोल चल रही थी. थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की हर बिंदु से जांच की जा रही है. फिलहाल मृतका के पीहर पक्ष के लोगों की रिपोर्ट को भी जांच में लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.