बांसवाड़ा. महात्मा गांधी अस्पताल में गुरुवार को गंभीर स्थिति में एक महिला को लाया गया, जिसके साथ उसकी मां भी थी. मां ने बताया कि वह गुरुवार को बांसवाड़ा में बाजार से कुछ सामान लेने आई थी. इसी दौरान उनकी बेटी का पति स्कूटर से बेटी को टक्कर मार दी. इसके बाद तीन तलाक भी बोला. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोप यह भी है कि घटना के वक्त आरोपी के साथ में उसकी वर्तमान पत्नी भी थी. उसने भी गाली-गलौज की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
2018 में की थी शादी : पीड़िता ने बताया कि 28 दिसंबर 2018 को उसकी शादी आरोपी के साथ हुई थी. शादी के 7-8 दिन तक तो सब ठीक चला, लेकिन उसके बाद पूरा परिवार पीड़िता को दहेज के लिए (Husband Hit Wife from Scooter) परेशान करने लगा. कुछ दिन बाद उसके साथ मारपीट भी की जाने लगी. कुछ माह पहले पीड़िता को घर से निकाल दिया और आरोपी ने कहा कि वह दूसरी शादी करेगा. बीते माह 20 जुलाई को उसने एक अन्य महिला से शादी कर लिया.
पढ़ें : Triple Talaq Case in Jodhpur : पति बोला तलाक...तलाक...तलाक, पत्नी पहुंची थाने...जानिए पूरा मामला
पैर में हुआ फ्रैक्चर, अन्य जगह भी लगी चोट : बदहवास अस्पताल में लेटी पीड़िता की डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि उसके एक पैर में फ्रैक्चर हो गया है. साथ ही उसके कई अन्य जगह भी चोट लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से घर के अन्य लोगों को सूचना दे दी गई.
रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई : शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि हमें सूचना (Triple Talaq in Banswara) मिल चुकी है. मौके पर टीम को भेजा है. जैसे ही पीड़ित परिवार लिखित में रिपोर्ट देगा मामले में जांच कर उचित और जल्द कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, महिला को सांत्वना देने के लिए महिला कांस्टेबल की टीम को भेजा गया है.