ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के घाटोल में तूफान ने मचाई तबाही, 5 मकान श्रतिग्रस्त

ओडवाडिया के सांगोली पाड़ा में तूफान ने तबाही मचा दी. साथ ही तूफान के कारण 5 मकान धराशयी हो गए. वहीं 10 से अधिक पेड़ गिरे और 7 लोग घायल हो गए. तूफान के कारण घटनास्थल तक पहुंचने के सारे मार्ग भी बंद हो गए.

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:07 AM IST

तूफान, storm in banswara, बांसवाड़ा की खबर, Ghatol Subdivision

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल उपखण्ड सहित जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में तेज बारिश के साथ आये तूफान ने घाटोल उपखण्ड के ओडवाडिया के सांगली पाड़ा में शुक्रवार दोपहर आये तूफान ने तबाही मचा दी.

बांसवाड़ा में तूफान ने मचाई तबाही

करीब 15 मिनट के तूफान ने गांव में करीब 10 पेड़ उखाड़ दिये और रणछोड़ मईडा, नाथू, तौलिया, गौतम के 6 मकानों को नुकसान हुआ. साथ ही लक्ष्मी, मनीषा, रोशन, तौलिया, पायल घायल हो गये.

पढ़ें- जयपुर में हवाला कारोबार के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...4.25 करोड़ बरामद

तूफान के दौरान लोगों ने घर के कोने मे दुबके रहकर अपनी जान बचाई. तूफान थमने के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाकर मरहम पट्टी कराई. ओडवाडिया, पड़ौली, राठौड़ पुल पर पानी बहने से घायलों को घाटोल के जिला अस्पताल नहीं ले जाया गया. वहीं प्रशासन भी मौके पर नहीं पहुंच पाया. ऐसे में पटवारी ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया.

घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल उपखण्ड सहित जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में तेज बारिश के साथ आये तूफान ने घाटोल उपखण्ड के ओडवाडिया के सांगली पाड़ा में शुक्रवार दोपहर आये तूफान ने तबाही मचा दी.

बांसवाड़ा में तूफान ने मचाई तबाही

करीब 15 मिनट के तूफान ने गांव में करीब 10 पेड़ उखाड़ दिये और रणछोड़ मईडा, नाथू, तौलिया, गौतम के 6 मकानों को नुकसान हुआ. साथ ही लक्ष्मी, मनीषा, रोशन, तौलिया, पायल घायल हो गये.

पढ़ें- जयपुर में हवाला कारोबार के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...4.25 करोड़ बरामद

तूफान के दौरान लोगों ने घर के कोने मे दुबके रहकर अपनी जान बचाई. तूफान थमने के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाकर मरहम पट्टी कराई. ओडवाडिया, पड़ौली, राठौड़ पुल पर पानी बहने से घायलों को घाटोल के जिला अस्पताल नहीं ले जाया गया. वहीं प्रशासन भी मौके पर नहीं पहुंच पाया. ऐसे में पटवारी ने घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया.

Intro:घाटोल (बांसवाड़ा)-ओडवाडिया के सांगोली पाड़ा मे तूफान ने मचाई तबाही
तूफान से 6 मकान धराशयी
10 से अधिक पेड़ गिरे और 7 लोग हुए घायल|घटनास्थल तक पहुंचने के सारे मार्ग हुए बंद|Body:घाटोल उपखण्ड सहित बांसवाड़ा जिले मे पिछले 24 घंटो से लगातार बारिश का दौर जारी है|ऐसे मे ही तेज़ बारिश के साथ आये तूफान ने घाटोल उपखण्ड के ओडवाडिया के सांगली पाड़ा मे शुक्रवार दोपहर आये तूफान ने तबाही मचा दी|करीब 15 मिनिट के तूफान ने गाँव मे करीब 10 पेड़ उखाड़ दिये व रणछोड़ मईडा, नाथू, तौलिया, गौतम के 6 मकानों को नुकसान हुआ व लक्ष्मी, मनीषा, रोशन, तौलिया, पायल, लक्ष्मी घायल हों गये|तूफान के दौरान लोगो ने घर के कोने मे दुबके रहकर अपनी जान बचाई| तूफान थमने के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाकर मरहम पट्टी कराई| ओडवाडिया, पड़ौली राठौड़ पुल पर पानी बहने से घायलों घाटोल या जिला अस्पताल नहीं ले जाया गया|वही प्रशासन भी मौके पर नहीं पहुंच पाया ऐसे मे पटवारी ने मौके का जायजा लिया|Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.