बांसवाड़ा. कोरोना वायरस की महामारी के बीच कुछ लोग अपने लालच को छोड़ नहीं पा रहे हैं. किराना सामग्री की आड़ में मुंह मांगे दामों पर गुटखे का कारोबार करने से भी नहीं चूक रहे हैं. पुलिस ने एक दुकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में गुटके और धूम्रपान सामग्री जब्त करते हुए व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने कार्रवाई गुरूवार दोपहर बाद पुराना बस स्टैंड के पिछवाड़े स्थित एक शॉप पर की है. सुनील ट्रेडर्स के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी और पुलिस ने उसे समझा कर पाबंद भी कर दिया था. लेकिन व्यापारी संजय छाबड़ा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग
व्यापारी किराना सामग्री की आड़ में मुंह मांगे दामों पर गुटखे और धूम्रपान की सामग्री बेच रहा था. गुप्त सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना टीम के साथ छाबड़ा की दुकान पर पहुंचे, तो दुकानदार छाबड़ा घबरा गया. तलाशी के दौरान वह बड़ी मात्रा में गुटखे और धूम्रपान सामग्री पाई गई. जिसे जब्त कर लिया गया है.
थाना प्रभारी आंजना के अनुसार मौके से व्यापारी संजय छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है. किराना सामग्री की आड़ में इस प्रकार की सामग्री नहीं बेची जा सकती है. उसे हिदायत भी दी जा रही थी लेकिन नहीं माना और अपना कारोबार जारी रखा. इस बीच पुलिस की इस कार्रवाई से गुटखा कारोबारियों में खलबली मच गई और कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों से इस प्रकार के सामग्री हटा दी.