ETV Bharat / state

Grandson Kills Grandfather: आत्महत्या करने जा रहे पोते को दादा का टोकना नहीं भाया, बरसाए लात घूंसे फिर पटक कर ली जान - potey ne dada ko mara

मरने की धमकी दे रहे पोते को बचाने की कोशिश में बुजुर्ग को अपनी जान गंवानी पड़ी (Grandson Kills Grandfather In Banswara). बेरहम पोते ने इतना पीटा की दादा की जान चली गई. मृतक के बेटे और आरोपी के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है.

Grandson Kills Grandfather
पोते ने दादा को मार डाला
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 12:27 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:59 PM IST

बांसवाड़ा. पोते को खुदकुशी करने से रोकना उदिया कटारा को इतना महंगा पड़ेगा कि उसे जान से जाना पड़ेगा ये किसी ने सोचा न था (Grandson Kills Grandfather In Banswara). ससुराल से लौटे 20 साल के मनीष ने ताव में आकर दादा को मौत के घाट उतार दिया. नौटंकीबाज आरोपी पहले भी खुद को खत्म करने की बात करता और कहता रहा है. इस बार भी यही कर रहा था जिस पर पिता की गैर मौजूदगी में दादा रोकने गया था. ये दिल दहलाने वाली वारदात जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के वाग तालाब गांव में हुई.

पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे की है. बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस को रात 11:00 बजे इसकी इत्तला की गई. घटना का खुलासा शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे हुआ जब पुलिस डेड बॉडी लेकर एमजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंची. दानपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि 40 वर्षीय ईश्वर (पुत्र उदिया कटारा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक उसके 60 वर्षीय पिता उदिया (पुत्र वेदा) की हत्या उसके 20 साल के बेटे मनीष ने कर दी है.

पोते ने दादा को मार डाला

ससुराल से लौट रचा नाटक: मनीष शादीशुदा है और 3 माह से अपनी ससुराल मध्य प्रदेश के काला खांटा में रह रहा था. उसकी शादी को अभी 3 वर्ष हुए हैं. शुक्रवार रात मनीष ससुराल से अपने घर पहुंचा. घर के आंगन में मोटरसाइकिल खड़ी की और बोला मैं मरने जा रहा हूं. उसके बाद घर के पास में खड़े बिजली के पोल पर चढ़ने लगा. उस समय घर में 60 साल के दादा उदिया मौजूद थे तो उन्होंने पोते को रोकने की कोशिश की.

पढ़ें-Banswara: कारोबारी की हत्या करने आए 2 आरोपी गिरफ्तार

मारता रहा लगातार: एएस आई कल्याण सिंह ने बताया कि मौके के हालात और अब तक की जानकारी के अनुसार मनीष बिजली के पोल से उतरा और अपने दादा को लात घूंसों से मारने लगा. जब उदिया ने रोकने की कोशिश की तो और तेजी से प्रहार करने लगा. 60 वर्षीय बुजुर्ग दादा चिल्लाते रहे और बेरहम पोता उन पर लात चलाता रहा. आखिर में उसने दादा को उठाया और पास में बने सीमेंट के स्ट्रक्चर पर पटक दिया (Grandson hits Grandfather to death). आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. आरोपी के भाई व अन्य परिजनों ने बताया कि उनके बीच बचाव से पहले ही दादा की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. आसपास तलाश करने की कोशिश की पर कुछ भी पता नहीं चला है. ऐसे में सरपंच के माध्यम से रात्रि में पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई शुरू की गई है.

मध्यप्रदेश के लिए भेजी टीम: दानपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि आरोपी मजदूरी करके अपना घर चलाता है. जांच शुरू कर दी गई है मध्य प्रदेश के लिए भी एक टीम भेजी गई है जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके. महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. पुलिस ने यह भी बताया है कि वे इस मामले की भी जांच करेंगे कि आखिर मनीष आत्महत्या करने के लिए क्यों उतारू हो रहा था?

बांसवाड़ा. पोते को खुदकुशी करने से रोकना उदिया कटारा को इतना महंगा पड़ेगा कि उसे जान से जाना पड़ेगा ये किसी ने सोचा न था (Grandson Kills Grandfather In Banswara). ससुराल से लौटे 20 साल के मनीष ने ताव में आकर दादा को मौत के घाट उतार दिया. नौटंकीबाज आरोपी पहले भी खुद को खत्म करने की बात करता और कहता रहा है. इस बार भी यही कर रहा था जिस पर पिता की गैर मौजूदगी में दादा रोकने गया था. ये दिल दहलाने वाली वारदात जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के वाग तालाब गांव में हुई.

पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे की है. बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस को रात 11:00 बजे इसकी इत्तला की गई. घटना का खुलासा शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे हुआ जब पुलिस डेड बॉडी लेकर एमजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंची. दानपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि 40 वर्षीय ईश्वर (पुत्र उदिया कटारा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक उसके 60 वर्षीय पिता उदिया (पुत्र वेदा) की हत्या उसके 20 साल के बेटे मनीष ने कर दी है.

पोते ने दादा को मार डाला

ससुराल से लौट रचा नाटक: मनीष शादीशुदा है और 3 माह से अपनी ससुराल मध्य प्रदेश के काला खांटा में रह रहा था. उसकी शादी को अभी 3 वर्ष हुए हैं. शुक्रवार रात मनीष ससुराल से अपने घर पहुंचा. घर के आंगन में मोटरसाइकिल खड़ी की और बोला मैं मरने जा रहा हूं. उसके बाद घर के पास में खड़े बिजली के पोल पर चढ़ने लगा. उस समय घर में 60 साल के दादा उदिया मौजूद थे तो उन्होंने पोते को रोकने की कोशिश की.

पढ़ें-Banswara: कारोबारी की हत्या करने आए 2 आरोपी गिरफ्तार

मारता रहा लगातार: एएस आई कल्याण सिंह ने बताया कि मौके के हालात और अब तक की जानकारी के अनुसार मनीष बिजली के पोल से उतरा और अपने दादा को लात घूंसों से मारने लगा. जब उदिया ने रोकने की कोशिश की तो और तेजी से प्रहार करने लगा. 60 वर्षीय बुजुर्ग दादा चिल्लाते रहे और बेरहम पोता उन पर लात चलाता रहा. आखिर में उसने दादा को उठाया और पास में बने सीमेंट के स्ट्रक्चर पर पटक दिया (Grandson hits Grandfather to death). आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. आरोपी के भाई व अन्य परिजनों ने बताया कि उनके बीच बचाव से पहले ही दादा की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया. आसपास तलाश करने की कोशिश की पर कुछ भी पता नहीं चला है. ऐसे में सरपंच के माध्यम से रात्रि में पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई शुरू की गई है.

मध्यप्रदेश के लिए भेजी टीम: दानपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि आरोपी मजदूरी करके अपना घर चलाता है. जांच शुरू कर दी गई है मध्य प्रदेश के लिए भी एक टीम भेजी गई है जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हो सके. महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. पुलिस ने यह भी बताया है कि वे इस मामले की भी जांच करेंगे कि आखिर मनीष आत्महत्या करने के लिए क्यों उतारू हो रहा था?

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.