बांसवाड़ा. खमेरा थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. 2 दिन पहले ही उसके होने वाले पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद वह अवसाद में चली गई थी.
खमेरा थाना पुलिस ने बताया कि खमेरा की निवासी लक्षिका पुत्री हरीश ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. जब उसकी तबीयत बिगड़ी तब परिजनों को पता चला. आनन-फानन में उसे महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया. बुधवार तड़के उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल पुलिस चौकी ने उसकी डेड बॉडी को मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया. साथ ही परिजनों और थाने को सूचना दे दी. बुधवार दोपहर में परिजनों के साथ ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. थाना पुलिस कार्रवाई शुरू करती, उससे पहले ही परिजनों ने इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी.
पढ़ेंः राजस्थान में फसल खराब होने पर किसान ने की आत्महत्या
यह था पूरा मामलाः खमेरा थाने के हेड कांस्टेबल सोमलाल ने बताया कि लक्षिका की सगाई कुछ माह पहले मोटा गांव थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी. इसी युवक सौरभ पुत्र लक्ष्मण का रोड एक्सीडेंट हो गया था. इस दुर्घटना में सौरभ की मृत्यु हो गई. एक दिन तो घटना को छुपाए रखा पर दूसरे दिन युवती को पता चल गया. इसके बाद युवती ने आत्महत्या कर ली. मामले में हेड कांस्टेबल सोमलाल ने बताया कि युवती के परिजनों ने लिख कर दिया है कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करानी है. युवती की मौत को लेकर भी कोई शंका जाहिर नहीं की गई है.