ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: 'लूटेरी दुल्हन' गिरोह का पर्दाफाश, गुजरात में 5 वारदातों को दिया है अंजाम - Fraud in marriage in Banswara

बांसवाड़ा के कलिंजरा थाना पुलिस ने शादी की आड़ में ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी शादी के बाद लोगों के पैसे लेकर फरार हो जाते थे, लेकिन बांसवाड़ा में एक वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरोह में शामिल दुल्हन गिरफ्तार हो गई. इस गैंग ने गुजरात में ऐसी 5 वारदातों को अंजाम दिया है.

बांसवाड़ा में शादी की आड़ ठगी, rajasthan news, Fraud in marriage in Banswara
शादी की आड़ ठगी
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:39 PM IST

बांसवाड़ा. जिला पुलिस ने शादी की आड़ ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. कलिंजरा इलाके में इस प्रकार की एक वारदात के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई और सूरत से गिरोह के सरगना सहित चार जनों को दबोच लिया. लुटेरी दुल्हन पहले से ही पुलिस गिरफ्त में है. पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों का महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात का नेटवर्क है और बांसवाड़ा से पहले गुजरात में इस प्रकार की पांच वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

गनीमत रही कि 6 अक्टूबर को कलिंजरा थाना अंतर्गत इटाउवा गांव में भरत पटेल के साथ शादी की कानूनी औपचारिकताओं के बाद अगले ही दिन फर्जी दुल्हन की करतूत सामने आ गई और तत्परता दिखाते हुए वह पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने भी हाथों हाथ कानपुर निवासी फर्जी दुल्हन आरती को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम आफरीन पत्नी सलीम होना बताया.

जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार पुलिस अनुसंधान और आरती से हुई पूछताछ के आधार पर थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद साइबर सेल की सहायता से टीम सूरत पहुंची. वहां लिंबायत थानाधिकारी जी ए पटेल की मदद से सोनी गुप्ता, सतीश गुप्ता, सागर संजू को दबोच लिया गया. पुलिस टीम इन आरोपियों को लेकर कलिंजरा पहुंची जहां पूछताछ में शादी की आड़ में ठगी की और भी कई वारदातें खुलकर सामने आई.

ये पढ़ें: कोटा: रेलवे क्वार्टर में अज्ञात बदमाशों ने की इलेक्ट्रिशियन की हत्या

जानकारी की अनुसार आरोपी सतीश गुप्ता सोनी गुप्ता का प्रेमी निकला. गिरोह के गुर्गे सागर और संजू गरीब और लाचार लड़कियों को सोनी और सतीश के पास पहुंचाते हैं सोनी गुप्ता शादी के दलालों से संपर्क में थी और शादी के लिए जरूरतमंद लड़कों के लिए 50 हजार से लेकर 5 लाख तक लेकर फर्जी शादी का इंतजाम करती. शादी के बाद दुल्हन बहाना बनाकर या चुप कर वहां से भाग निकलती. नकली आधार कार्ड और पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जाता था, ऐसे में पुलिस भी उन तक नहीं पहुंच पा रही थी.

ऐसे हुआ खुलासा

थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार भरत पटेल से आरती उर्फ आफरीन से शादी कराने के नाम पर ढाई लाख रुपए वसूल लिए थे. 6 अक्टूबर को ही अपनी प्लानिंग के अनुसार वहां से निकल गए. इसी रात को आफरीन को भरत के यहां से उठा ले जाने की प्लानिंग थी, लेकिन मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग ने अगले दिन भरत के सामने सारा भेद खोल दिया. जिसके आरती पुलिस गिरफ्त में पहुंच गई.

ये पढ़ें: कोटा: सौतेले पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

थाना अधिकारी ने बताया कि इस पूरे गिरोह की सरगना सोनी गुप्ता है जो खुद भी दो बार शादी कर ठगी की वारदातें कर चुकी है. गिरोह के सदस्यों में आफरीन के अलावा नारपोली ठाणे निवासी सतीश गुप्ता और संजय लाल तू दास उर्फ संजू और सोनी गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता बुलढाणा नांदुरा महाराष्ट्र निवासी सागर हिवराले शामिल है. अब तक की पूछताछ में गिरोह ने नडियाद, पाटन, राजकोट में एक-एक और कोड़ीनाल में दो फर्जी शादियां रचाकर करीब साडे 4 लाख से अधिक की ठगी करना स्वीकार किया है.

बांसवाड़ा. जिला पुलिस ने शादी की आड़ ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. कलिंजरा इलाके में इस प्रकार की एक वारदात के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाई और सूरत से गिरोह के सरगना सहित चार जनों को दबोच लिया. लुटेरी दुल्हन पहले से ही पुलिस गिरफ्त में है. पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों का महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात का नेटवर्क है और बांसवाड़ा से पहले गुजरात में इस प्रकार की पांच वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

गनीमत रही कि 6 अक्टूबर को कलिंजरा थाना अंतर्गत इटाउवा गांव में भरत पटेल के साथ शादी की कानूनी औपचारिकताओं के बाद अगले ही दिन फर्जी दुल्हन की करतूत सामने आ गई और तत्परता दिखाते हुए वह पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने भी हाथों हाथ कानपुर निवासी फर्जी दुल्हन आरती को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम आफरीन पत्नी सलीम होना बताया.

जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार पुलिस अनुसंधान और आरती से हुई पूछताछ के आधार पर थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद साइबर सेल की सहायता से टीम सूरत पहुंची. वहां लिंबायत थानाधिकारी जी ए पटेल की मदद से सोनी गुप्ता, सतीश गुप्ता, सागर संजू को दबोच लिया गया. पुलिस टीम इन आरोपियों को लेकर कलिंजरा पहुंची जहां पूछताछ में शादी की आड़ में ठगी की और भी कई वारदातें खुलकर सामने आई.

ये पढ़ें: कोटा: रेलवे क्वार्टर में अज्ञात बदमाशों ने की इलेक्ट्रिशियन की हत्या

जानकारी की अनुसार आरोपी सतीश गुप्ता सोनी गुप्ता का प्रेमी निकला. गिरोह के गुर्गे सागर और संजू गरीब और लाचार लड़कियों को सोनी और सतीश के पास पहुंचाते हैं सोनी गुप्ता शादी के दलालों से संपर्क में थी और शादी के लिए जरूरतमंद लड़कों के लिए 50 हजार से लेकर 5 लाख तक लेकर फर्जी शादी का इंतजाम करती. शादी के बाद दुल्हन बहाना बनाकर या चुप कर वहां से भाग निकलती. नकली आधार कार्ड और पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जाता था, ऐसे में पुलिस भी उन तक नहीं पहुंच पा रही थी.

ऐसे हुआ खुलासा

थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार भरत पटेल से आरती उर्फ आफरीन से शादी कराने के नाम पर ढाई लाख रुपए वसूल लिए थे. 6 अक्टूबर को ही अपनी प्लानिंग के अनुसार वहां से निकल गए. इसी रात को आफरीन को भरत के यहां से उठा ले जाने की प्लानिंग थी, लेकिन मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग ने अगले दिन भरत के सामने सारा भेद खोल दिया. जिसके आरती पुलिस गिरफ्त में पहुंच गई.

ये पढ़ें: कोटा: सौतेले पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

थाना अधिकारी ने बताया कि इस पूरे गिरोह की सरगना सोनी गुप्ता है जो खुद भी दो बार शादी कर ठगी की वारदातें कर चुकी है. गिरोह के सदस्यों में आफरीन के अलावा नारपोली ठाणे निवासी सतीश गुप्ता और संजय लाल तू दास उर्फ संजू और सोनी गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता बुलढाणा नांदुरा महाराष्ट्र निवासी सागर हिवराले शामिल है. अब तक की पूछताछ में गिरोह ने नडियाद, पाटन, राजकोट में एक-एक और कोड़ीनाल में दो फर्जी शादियां रचाकर करीब साडे 4 लाख से अधिक की ठगी करना स्वीकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.