बांसवाड़ा. केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आमजन को वर्चुअल सभाओं के जरिए सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं की सभा ली गई. भाजपा ने इसे सफल बताते हुए दावा है कि अकेले बांसवाड़ा जिले से डेढ़ लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ आमजन वर्चुअल सभा से जुड़े और गडगरी को सुना.
![rajasthan news, banswara news, राजस्थान न्यूज, बांसवाड़ा न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7798281_964_7798281_1593280551835.png)
वहीं, पार्टी कार्यालय के साथ-साथ सभी 23 मंडलों पर कार्यकर्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी और गडकरी की सभा को न केवल बड़े पर्दे पर दिखाया गया बल्कि केबल टीवी, मोबाइल लैपटॉप आदि से भी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन जोड़े गए.
पढ़ें: बांसवाड़ा में OBC जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर अभियान
जिला कार्यालय में पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, हकरु मईडा, महावीर बोहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर पटेल आदि पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री की सभा को देखा और उनका उद्बोधन सुना. गडकरी ने अपनी सभा के जरिए मोदी सरकार द्वारा पिछले 6 साल और पिछले 1 साल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए विकास का रोड मैप सामने रखा.
वहीं सभा को पूर्णता सफल बताते हुए जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि, इस सभा की सफलता के लिए पिछले कई दिनों से पार्टी नेता ब्लॉक स्तर पर तैयारियां कर रहे थे. इसके लिए मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था करवाई गई. हमारा लक्ष्य डेढ़ लाख लोगों को सभा से जोड़ना था लेकिन इससे कहीं अधिक लोगों ने गडकरी को सुना. इस मौके पर जिला प्रवक्ता गौरव सिंह राव कन्हैयालाल भोई नगर अध्यक्ष संजय पंड्या आदि भी मौजूद रहें.