ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कार से 16 किलो चांदी बरामद

बांसवाड़ा में एफएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए 16 किलो से अधिक चांदी पकड़ी है.

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 11:36 PM IST

पुलिस थाना

बांसवाड़ा. जिले में एफएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए घाटोल विधानसभा में 16 किलो से अधिक चांदी पकड़ी है.

बता दें कि घाटोल में लोकसभा चुनाव के तहत नाकाबंदी के दौरान घाटोल विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 162 में एफएसटी टीम ने प्रतापगढ़-बांसवाड़ा सीमा पर माही नदी के पास नाकाबंदी के दौरान 16 किलो 400 ग्राम चांदी जब्त की है. वहीं रिटर्निंग अधिकारी दिनेश मंडोवर ने बताया की टीम संख्या 1 के प्रभारी अशोक कुमार ने बांसवाडा-प्रतापगढ़ सीमा पर पीपलखूंट माही नदी पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से चांदी जब्त की है. चांदी को जब्त कर पीपलखूंट थाने के मालखाना में जमा करवा दी गई.

उन्होंने बताया कि कार मालिक प्रतापगढ़ निवासी राजेश जैन को रसीद सौंपकर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है. टीम प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि राजेश के पास आगरा से प्रतापगढ़ तक चांदी परिवहन का बिल था. लेकिन प्रतापगढ़ से आगे चांदी परिवहन के कोई कागजात नहीं थे. पुलिस और निर्वाचन विभाग मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगा.

बांसवाड़ा. जिले में एफएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए घाटोल विधानसभा में 16 किलो से अधिक चांदी पकड़ी है.

बता दें कि घाटोल में लोकसभा चुनाव के तहत नाकाबंदी के दौरान घाटोल विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 162 में एफएसटी टीम ने प्रतापगढ़-बांसवाड़ा सीमा पर माही नदी के पास नाकाबंदी के दौरान 16 किलो 400 ग्राम चांदी जब्त की है. वहीं रिटर्निंग अधिकारी दिनेश मंडोवर ने बताया की टीम संख्या 1 के प्रभारी अशोक कुमार ने बांसवाडा-प्रतापगढ़ सीमा पर पीपलखूंट माही नदी पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से चांदी जब्त की है. चांदी को जब्त कर पीपलखूंट थाने के मालखाना में जमा करवा दी गई.

उन्होंने बताया कि कार मालिक प्रतापगढ़ निवासी राजेश जैन को रसीद सौंपकर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है. टीम प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि राजेश के पास आगरा से प्रतापगढ़ तक चांदी परिवहन का बिल था. लेकिन प्रतापगढ़ से आगे चांदी परिवहन के कोई कागजात नहीं थे. पुलिस और निर्वाचन विभाग मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगा.

Intro:घाटोल- नाकाबंदी के दौरान घाटोल विधानसभा भाग स. 162 की Fst टीम न.1 ने नाकाबंदी के दौरान 16.4किलो चांदी पकड़ी।उक्क्त चांदी जब्त कर पीपलखूंट पुलिस थाना के मालखाने ने जमा करवा दी।Body:एफएसटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी 16.4 किलोग्राम चांदी

घाटोल – लोकसभा चुनाव के तहत नाकाबंदी के दौरान घाटोल विधानसभा क्षेत्र भाग स. 162 fst टीम ने प्रतापगढ़-बांसवाडा सीमा पर माहि नदी के पास नाकाबंदी के दौरान 16 किलो 400 ग्राम चांदी जब्त की रिटर्निंग अधिकारी दिनेश मंडोवर ने बताया की fst टीम स. 1 के प्रभारी अशोक कुमार ने बांसवाडा प्रतापगढ़ सीमा पर पीपलखूंट माहि नदी पर नाकाबंदी के दौरान एक कार rj 27 cg 6156 से 16 किलो 400 ग्राम चांदी जब्त की कर पीपलखूंट थाने के मालखाना में जमा करवा दी गई कार मालिक प्रतापगढ़ निवासी राजेश जैन को रसीद सौप कर आगे की कारवाई शुरू की। fst प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि राजेश के पास आगरा से प्रतापगढ़ तक चांदी परिवहन का बिल था लेकिन प्रतापगढ़ से आगे चांदी परिवहन के कोई कागजात नही थे।

Conclusion:बांसवाडा प्रतापगढ़ सीमा पर जब्त चांदी को पीपलखूंट थाने के मालखाने में रखवा दिया है । पुलिस व निर्वाचन विभाग मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही करेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.