बांसवाड़ा/चित्तौड़गढ़. राजस्थान में मंगलवार को चित्तौड़गढ़ व बांसवाड़ा जिले में आकाशीय बिजली गिरी है. बांसवाड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार के तीन लोगों समेत 4 की मौत हो गई. जबकि चित्तौड़गढ़ में एक दंपती की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है.
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि भोराज गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शाम के समय भोराज गांव में बिजली गिरने से (Lightning in Banswara) 33 वर्षीय मोहन, उसका बेटा राजपाल और बेटी सुनीता झुलस गए. तीनों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना में 2 लोग झुलस गए हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं सदर थाना क्षेत्र के नोखा गांव में भी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार धूलजी पुत्र नाथू मीणा निवासी नोखा गांव की नदी में नहाने गया था. नहा कर निकलते समय उस पर बिजली गिरी, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया. उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा और एसपी राजेश कुमार मीणा कुशलगढ़ पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
पढ़ें. आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, 9 साल का बेटा झुलसा
चित्तौड़गढ़ में दंपती की मौत: जिले के रावतभाटा के निकट कुंडाल के खाती खेड़ा का बाडिया गांव में (Couple died due to lightning in Chittorgarh) आकाशीय बिजली गिरने से दंपती की मौत हो गई. उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर के अनुसार रमेश (35) और उसकी पत्नी कमला (30) भील खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम गुर्जर, तहसीलदार रामनिवास जीनगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान प्रकाश नवल सहित रावतभाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने मृत दंपती के परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि दंपती के तीन बच्चे हैं. एसडीएम गुर्जर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल सहायता राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.