ETV Bharat / state

"CM गहलोत को प्रदेश में CAA हर कीमत पर लागू करना होगा नहीं तो इस्तीफा देना होगा'

भाजपा की ओर से सीएए के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता देने और लेने की शक्तियां केंद्र सरकार के पास है. देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार को प्रदेश में सीएए हर कीमत पर लागू करना होगा अन्यथा मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होगा.

देवनानी ने सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना, Banswara News
पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:31 PM IST

बांसवाड़ा. भाजपा की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंचे. नोगामा में जनसभा के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता बांसवाड़ा पार्टी कार्यालय में मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि गहलोत सरकार को हर कीमत पर इसे लागू करना होगा अन्यथा मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होगा.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सीएए को राजस्थान में लागू नहीं करने के सवाल पर कहा कि नागरिकता देने और लेने की शक्तियां केंद्र सरकार के पास है. उन्होंने कहा कि संसद की ओर से पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इसे लागू कर दिया है. ऐसे में राज्य सरकार के पास इसे लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. देवनानी ने कहा कि सरकार को हर कीमत पर इसे लागू करना होगा अन्यथा मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होगा.

पढ़ें- CAA : 70 साल में एक भी ऐसा क्षण नहीं जब धार्मिक आधार पर दो व्यक्तियों में भेदभाव हुआ हो : शेखावत

देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्ष के विरोध पर कहा कि देशभर में करीब एक करोड़ लोगों ने मिस्ड कॉल कर अपना समर्थन जताया है. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी जनता सरकार के साथ है, लेकिन अब यह शक्तियां छात्रों का उपयोग करके अराजकता फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सोची-समझी चाल है और विपक्ष विदेशी शक्तियों के इशारों पर खेल रहा है, जिसे देश की जनता कतई मंजूर नहीं करेगी.

'पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस बुरी तरह से डरी हुई है'

पूर्व मंत्री ने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस इसे लेकर बुरी तरह से डरी हुई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के झगड़े के कारण पंचायत चुनाव फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव तिथि तक घोषित नहीं हो पाई है. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां चुनाव कराने के मूड में नहीं हैं, तो वहीं उपमुख्यमंत्री चुनाव आयोग को चुनाव के लिए सिफारिश कर रहे हैं. लेकिन चुनाव आयोग को इसके लिए आवश्यक फंड तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है.

पढ़ें- पोस्टर पॉलिटिक्स पर बोले ओम माथुर, कहा- अब कार्यक्रम भी व्यक्ति केंद्रित हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की शासन व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं और जनता सब देख रही है. पंचायती राज चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सेनाध्यक्ष ने यदि संसद के आदेश पर POK पर कब्जा करने की बात कही है तो इसमें गलत क्या है, लेकिन कांग्रेस को उस पर भी आपत्ति है.

बांसवाड़ा. भाजपा की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंचे. नोगामा में जनसभा के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता बांसवाड़ा पार्टी कार्यालय में मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि गहलोत सरकार को हर कीमत पर इसे लागू करना होगा अन्यथा मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होगा.

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सीएए को राजस्थान में लागू नहीं करने के सवाल पर कहा कि नागरिकता देने और लेने की शक्तियां केंद्र सरकार के पास है. उन्होंने कहा कि संसद की ओर से पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इसे लागू कर दिया है. ऐसे में राज्य सरकार के पास इसे लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. देवनानी ने कहा कि सरकार को हर कीमत पर इसे लागू करना होगा अन्यथा मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होगा.

पढ़ें- CAA : 70 साल में एक भी ऐसा क्षण नहीं जब धार्मिक आधार पर दो व्यक्तियों में भेदभाव हुआ हो : शेखावत

देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्ष के विरोध पर कहा कि देशभर में करीब एक करोड़ लोगों ने मिस्ड कॉल कर अपना समर्थन जताया है. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी जनता सरकार के साथ है, लेकिन अब यह शक्तियां छात्रों का उपयोग करके अराजकता फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सोची-समझी चाल है और विपक्ष विदेशी शक्तियों के इशारों पर खेल रहा है, जिसे देश की जनता कतई मंजूर नहीं करेगी.

'पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस बुरी तरह से डरी हुई है'

पूर्व मंत्री ने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस इसे लेकर बुरी तरह से डरी हुई है. इसे लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के झगड़े के कारण पंचायत चुनाव फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव तिथि तक घोषित नहीं हो पाई है. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां चुनाव कराने के मूड में नहीं हैं, तो वहीं उपमुख्यमंत्री चुनाव आयोग को चुनाव के लिए सिफारिश कर रहे हैं. लेकिन चुनाव आयोग को इसके लिए आवश्यक फंड तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है.

पढ़ें- पोस्टर पॉलिटिक्स पर बोले ओम माथुर, कहा- अब कार्यक्रम भी व्यक्ति केंद्रित हो रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है

देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की शासन व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं और जनता सब देख रही है. पंचायती राज चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सेनाध्यक्ष ने यदि संसद के आदेश पर POK पर कब्जा करने की बात कही है तो इसमें गलत क्या है, लेकिन कांग्रेस को उस पर भी आपत्ति है.

Intro:बांसवाड़ा। भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी आज बांसवाड़ा पहुंचे। नोगामा में जनसभा के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता बांसवाड़ा पार्टी कार्यालय आए। देवनानी में यहां मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की।


Body:उन्होंने बताया कि पार्टी के अभियान के अंतर्गत वे बांसवाड़ा आए हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कांग्रेस सहित विपक्ष के विरोध पर कहा कि देशभर में करीब एक करोड़ लोगों ने मिस कॉल कर अपना समर्थन जताया है। 70% जनता सरकार के साथ है लेकिन अब यह शक्तियां छात्रों का उपयोग करके अराजकता फैला रहे हैं। यह सोची-समझी चाल है और विपक्ष विदेशी शक्तियों के इशारों पर खेल रहा है जिसे देश की जनता कतई मंजूर नहीं करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में से लागू नहीं करने के सवाल पर कहा कि नागरिकता देना और लेने की शक्तियां केंद्र सरकार के पास है। संसद द्वारा पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने भी इसे लागू कर दिया है ऐसे में राज्य सरकार के पास इसे लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सरकार को हर कीमत पर इसे लागू करना होगा अन्यथा मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होगा।


Conclusion:पंचायत चुनाव पर कहा कि कांग्रेसी से लेकर बुरी तरह से डरी हुई है और इसे लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के झगड़े के कारण पंचायत चुनाव फंसे हुए हैं । अब तक जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव तिथि तक घोषित नहीं हो पाई है ।मुख्यमंत्री जहां चुनाव कराने के मूड में नहीं है वही उपमुख्यमंत्री चुनाव आयोग को चुनाव के लिए सिफारिश कर रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग को इसके लिए आवश्यक फंड तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है। कुल मिलाकर पंचायत चुनाव को लेकर सरकार के मन में पाप छुपा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की शासन व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं और जनता सब देख रही है। पंचायत राज चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि सेनाध्यक्ष ने यदि संसद के आदेश पर पीओके पर कब्जा करने की बात कही है तो इसमें गलत क्या है लेकिन कॉन्ग्रेस को उस पर भी आपत्ति है। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव भी उनके साथ थे।

............

विजुअल विद पैकेज न्यूज़ रेप से भेज रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.