ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की भिड़ंत में 3 की मौत - राजस्थान

गढ़ी थानाक्षेत्र में बोरी के भूत बावसी मंदिर के पास मंगलवार रात दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल हो गया. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य ने हॉस्पिटल लाते समय दम तोड़ दिया.

road accident, banswara
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 11:05 PM IST

बांसवाड़ा. बताया जाता है कि अरथूना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोवालिया सरपंच प्रकाश डामोर का पुत्र एन्थनी 25 वर्ष अपने दोस्त कोवालिया निवासी भावेश पुत्र वेलजी पाटीदार 20 वर्ष के साथ परतापुर से अपने घर जा रहा थे. वहीं, जालोर की सांचौर तहसील धानेता निवासी हाल परतापुर रमेश चन्द्र पुत्र हरदास चौधरी 21 वर्ष अपने साथी कैलाश चन्द्र पुत्र वीरदास आदिवासी 20 वर्ष के साथ बोरी से काम कर परतापुर लौट रहे थे.

बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा

इसी दौरान मंदिर के पास दोनों बाइक की आपसी भिड़ंत में एन्थनी और कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रमेश की अस्पताल आते वक्त रास्ते में मौत हो गई, जबकि भावेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. उसे भी अन्यत्र रेफर कर दिया गया. मौके पर लोगों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद के 108 को फोन किया लेकिन एंबुलेंस टाइम पर नहीं पहुंची.

पढ़ें: रंग लाई मुहिम : 35 साल से प्यासी बंका सेठ की जोहड़ी का गला हुआ तर, अब धरा और पशुधन की प्यास बुझाने को तैयार

सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से दोनों घायलों को परतापुर हॉस्पिटल पहुंचाया. एएसआई गोविन्द सिंह ने बताया कि मौके पर रमेश की सांसें चल रहीं थीं, लेकिन रास्ते में इसकी मौत हो गई. अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि समय पर अस्पताल ले जाने के लिये वाहन मिलता तो भावेश के साथ रमेश की भी जान बच सकती थी. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे थानाधिकारी गोविन्द सिंह राजपुरोहित और तहसीलदार गोपाल लाल बजारा ने मृतकों के परिवारों को ढांढस बंधाया.

बांसवाड़ा. बताया जाता है कि अरथूना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोवालिया सरपंच प्रकाश डामोर का पुत्र एन्थनी 25 वर्ष अपने दोस्त कोवालिया निवासी भावेश पुत्र वेलजी पाटीदार 20 वर्ष के साथ परतापुर से अपने घर जा रहा थे. वहीं, जालोर की सांचौर तहसील धानेता निवासी हाल परतापुर रमेश चन्द्र पुत्र हरदास चौधरी 21 वर्ष अपने साथी कैलाश चन्द्र पुत्र वीरदास आदिवासी 20 वर्ष के साथ बोरी से काम कर परतापुर लौट रहे थे.

बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा

इसी दौरान मंदिर के पास दोनों बाइक की आपसी भिड़ंत में एन्थनी और कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रमेश की अस्पताल आते वक्त रास्ते में मौत हो गई, जबकि भावेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. उसे भी अन्यत्र रेफर कर दिया गया. मौके पर लोगों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद के 108 को फोन किया लेकिन एंबुलेंस टाइम पर नहीं पहुंची.

पढ़ें: रंग लाई मुहिम : 35 साल से प्यासी बंका सेठ की जोहड़ी का गला हुआ तर, अब धरा और पशुधन की प्यास बुझाने को तैयार

सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से दोनों घायलों को परतापुर हॉस्पिटल पहुंचाया. एएसआई गोविन्द सिंह ने बताया कि मौके पर रमेश की सांसें चल रहीं थीं, लेकिन रास्ते में इसकी मौत हो गई. अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि समय पर अस्पताल ले जाने के लिये वाहन मिलता तो भावेश के साथ रमेश की भी जान बच सकती थी. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे थानाधिकारी गोविन्द सिंह राजपुरोहित और तहसीलदार गोपाल लाल बजारा ने मृतकों के परिवारों को ढांढस बंधाया.

Intro:बांसवाड़ाl
गढ़ी थानाक्षेत्र में बोरी के भुत बावसी मंदिर के पास मंगलवार रात दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया दोनों ही बाइक्स की भिड़ंत इतनी जबरदस्ती की दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई वही एक अन्य ने हॉस्पिटल लाते समय दम तोड़ दिया सूचना पर घड़ी पुलिस और तहसीलदार हॉस्पिटल पहुंचे Body: जानकारी के अनुसार अरथूना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोवालिया सरपंच का पुत्र एन्थनी पुत्र प्रकाश डामोर 25 वर्ष अपने दोस्त कुवालिया निवासी भावेश पुत्र वेलजी पाटीदार 20 वर्ष परतापुर से अपने घर जा रहे थे। सामने जा से आ रहे जालौर की साचोर तहसील धानेता निवासी हाल परतापुर मे अपने जिजाजी की स्टील फर्निचर की दुकान पर काम कर रहे रमेश चन्द्र पुत्र हरदास चौधरी 21 वर्ष कैलाश चन्द्र पत्रं वीरदास आदिवासी की मोटरसाइकिल से जा टकराएl दोनों ही व्हाट साइक्लो की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही एन्थनी ओर कैलाश की मोके पर ही मोत हो कई जबकि रमेश ओर भावेश को अस्पताल लाया गया। जहा रमेश की रास्ते मे ही मोत हो गई।
दोनो को निजी वाहन से अस्पताल लाया गया Conclusion: मोके पर लोगो ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद के तुरन्त बाद 108 को फोन किया पर एंबुलेंस टाइम पर नहीं पहुंची l मोेक पर आई पुलिस ने निजी वाहन से दोना घायलो को परतापुर हॉस्पिटल पहुंचाया। एएसआई गोविन्द सिंह ने बताया कि मौके पर रमेश की सांसे चल रही थी पर रास्ते मे इसकी मोत हो गई। अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि समय पर अस्पताल ले जाने के लिये वाहन मिलता तो भावेश के साथ रमेश की भी जान बच सकती थी। अस्पताल मे डाॅ. दिनेश बनुकर ओर विपिन बुनकर ने भावेश का प्राथमिक उपचार कियाl
घटना के बाद माके पर अस्पताल मे थानाधिेकारी गोविन्दसिह राजपुरोहित ओर तहसीलदार गोपाल लाल बजारा ने मृतको के परिवारो को मिलकर उन्हें ढांढस बंधायाl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.