बांसवाड़ा. बताया जाता है कि अरथूना पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोवालिया सरपंच प्रकाश डामोर का पुत्र एन्थनी 25 वर्ष अपने दोस्त कोवालिया निवासी भावेश पुत्र वेलजी पाटीदार 20 वर्ष के साथ परतापुर से अपने घर जा रहा थे. वहीं, जालोर की सांचौर तहसील धानेता निवासी हाल परतापुर रमेश चन्द्र पुत्र हरदास चौधरी 21 वर्ष अपने साथी कैलाश चन्द्र पुत्र वीरदास आदिवासी 20 वर्ष के साथ बोरी से काम कर परतापुर लौट रहे थे.
इसी दौरान मंदिर के पास दोनों बाइक की आपसी भिड़ंत में एन्थनी और कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रमेश की अस्पताल आते वक्त रास्ते में मौत हो गई, जबकि भावेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है. उसे भी अन्यत्र रेफर कर दिया गया. मौके पर लोगों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद के 108 को फोन किया लेकिन एंबुलेंस टाइम पर नहीं पहुंची.
सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से दोनों घायलों को परतापुर हॉस्पिटल पहुंचाया. एएसआई गोविन्द सिंह ने बताया कि मौके पर रमेश की सांसें चल रहीं थीं, लेकिन रास्ते में इसकी मौत हो गई. अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि समय पर अस्पताल ले जाने के लिये वाहन मिलता तो भावेश के साथ रमेश की भी जान बच सकती थी. घटना के बाद अस्पताल पहुंचे थानाधिकारी गोविन्द सिंह राजपुरोहित और तहसीलदार गोपाल लाल बजारा ने मृतकों के परिवारों को ढांढस बंधाया.