घाटोल (बांसवाड़ा). भागतोल के जंगल में 10 दिन के भीतर दूसरी बार भीषण आग लग गई. जिसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. बता दें कि घाटोल वन क्षेत्र के भगतोल के जंगल में बुधवार देर शाम 8 बजे आग लग गई. जो दूसरे दिन भी भभकती रही. वन विभाग की टीम ने पहले दिन ग्रामीणों के सहयोग से कुछ जगह आग पर काबू पा लिया. लेकिन, दूसरे दिन भी कई जगह आग भभकती रही. जिसे अब जाकर बुझा लिया गया है.
गुरुवार को आग की लपटे 5 से 10 किमी की दूरी से नजर आ रही थी. आग ने करीब 10 हेक्टेयर भगतोल के जंगल में तबाही मचाई है. जंगल में आग लगने से वन्य जीव पर भी खतरा मंडरा रहा है. कई जीवों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है.
दरअसल, भागतोल जंगल पैंथर जोन है. ऐसे में जंगल प्रेमियों ने बताया कि आग से पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों पर खतरा बना हुआ है. आग लगने के बाद कई जानवर भागते हुए जंगल से बाहर निकलते दिखाई दिए.
पढ़ें: कुवैत में फंसे प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के 150 भारतीयों को नहीं मिल रहा है खाना-पानी
ये जंगल करीब 1000 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इस जंगल में बेशकीमती सागवान के पेड़ हैं. ऐसे में सागवान की तस्करी के लिए सागवान तस्करों द्वारा जंगल में आग लगाने पर भी आशंका जताई जा रही है. जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा.