ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: भागतोल के जंगल में 10 दिन के भीतर दूसरी बार लगी भीषण आग - 10 हेक्टेयर में आग

बांसवाड़ा में एक जंगल में भीषण आग लग गई. जिससे जंगल के 10 हेक्टेयर में तबाही मची है. आग इतनी भीषण थी कि काफी मशक्कत के बाद उसे बुझाया जा सका है. आग लगने के सही कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

बांसवाड़ा की खबर, forest fire
जंगल में लगी भीषण आग
author img

By

Published : May 7, 2020, 5:20 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). भागतोल के जंगल में 10 दिन के भीतर दूसरी बार भीषण आग लग गई. जिसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. बता दें कि घाटोल वन क्षेत्र के भगतोल के जंगल में बुधवार देर शाम 8 बजे आग लग गई. जो दूसरे दिन भी भभकती रही. वन विभाग की टीम ने पहले दिन ग्रामीणों के सहयोग से कुछ जगह आग पर काबू पा लिया. लेकिन, दूसरे दिन भी कई जगह आग भभकती रही. जिसे अब जाकर बुझा लिया गया है.

बांसवाड़ा की खबर, forest fire
जंगल से उठती हुई आग की लपटें

गुरुवार को आग की लपटे 5 से 10 किमी की दूरी से नजर आ रही थी. आग ने करीब 10 हेक्टेयर भगतोल के जंगल में तबाही मचाई है. जंगल में आग लगने से वन्य जीव पर भी खतरा मंडरा रहा है. कई जीवों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है.

दरअसल, भागतोल जंगल पैंथर जोन है. ऐसे में जंगल प्रेमियों ने बताया कि आग से पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों पर खतरा बना हुआ है. आग लगने के बाद कई जानवर भागते हुए जंगल से बाहर निकलते दिखाई दिए.

पढ़ें: कुवैत में फंसे प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के 150 भारतीयों को नहीं मिल रहा है खाना-पानी

ये जंगल करीब 1000 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इस जंगल में बेशकीमती सागवान के पेड़ हैं. ऐसे में सागवान की तस्करी के लिए सागवान तस्करों द्वारा जंगल में आग लगाने पर भी आशंका जताई जा रही है. जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा.

घाटोल (बांसवाड़ा). भागतोल के जंगल में 10 दिन के भीतर दूसरी बार भीषण आग लग गई. जिसके बाद वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. बता दें कि घाटोल वन क्षेत्र के भगतोल के जंगल में बुधवार देर शाम 8 बजे आग लग गई. जो दूसरे दिन भी भभकती रही. वन विभाग की टीम ने पहले दिन ग्रामीणों के सहयोग से कुछ जगह आग पर काबू पा लिया. लेकिन, दूसरे दिन भी कई जगह आग भभकती रही. जिसे अब जाकर बुझा लिया गया है.

बांसवाड़ा की खबर, forest fire
जंगल से उठती हुई आग की लपटें

गुरुवार को आग की लपटे 5 से 10 किमी की दूरी से नजर आ रही थी. आग ने करीब 10 हेक्टेयर भगतोल के जंगल में तबाही मचाई है. जंगल में आग लगने से वन्य जीव पर भी खतरा मंडरा रहा है. कई जीवों के मौत की भी आशंका जताई जा रही है.

दरअसल, भागतोल जंगल पैंथर जोन है. ऐसे में जंगल प्रेमियों ने बताया कि आग से पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों पर खतरा बना हुआ है. आग लगने के बाद कई जानवर भागते हुए जंगल से बाहर निकलते दिखाई दिए.

पढ़ें: कुवैत में फंसे प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा के 150 भारतीयों को नहीं मिल रहा है खाना-पानी

ये जंगल करीब 1000 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इस जंगल में बेशकीमती सागवान के पेड़ हैं. ऐसे में सागवान की तस्करी के लिए सागवान तस्करों द्वारा जंगल में आग लगाने पर भी आशंका जताई जा रही है. जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.