ETV Bharat / state

Banswara Murder Case : 5 बच्चों के पिता की पीट-पीटकर हत्या, बहस के बाद हुई थी मारपीट - Banswara Crime News

राजस्थान के बांसवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 5 बच्चों के पिता की पीट-पीटकर (Banswara Murder Case) हत्या कर दी गई. यहां जनिए पूरा मामला...

Banswara Murder Case
रोते-बिलखते परिजन
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 8:11 PM IST

बांसवाड़ा. बड़ी संदलाई गांव में गुरुवार को हुई मारपीट में 5 बच्चों के पिता की मौत हो गई, जिसका शव फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. कुशलगढ़ थाना अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि हमें डीएसपी रूप सिंह ने घटना की जानकारी दी थी. पहले पता चला कि मारपीट हुई है. बाद में अस्पताल से फोन आया तो पता चला कि मौत हो गई. गांव और अस्पताल दोनों जगह के लिए अलग-अलग पुलिस की टीमें भेजी गई हैं. जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की चरकनी ग्राम पंचायत के बड़ी संदलाई गांव में गुरुवार को दो पड़ोसियों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र नग जी का पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उस पर हमला कर दिया गया. मौके पर दिनेश बेहोश हो गया. ऐसे में मौका पाकर आरोपी भाग गए. कुछ दूरी पर लोग इस घटना को देख रहे थे. उन्होंने दिनेश के घरवालों को जाकर बताया.

पढ़ें : जोधपुर में पुलिस ने निकाला 0044 गैंग का जुलूस, जिले के टॉप 10 ईनामी अपराधियों की लिस्ट जारी

घरवालों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल दिनेश को महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव से आए लोगों ने बताया कि हमने मारपीट के मामले में पुलिस को रास्ते में फोन कर दिया था. इधर अस्पताल पुलिस चौकी ने कुशलगढ़ थाने को रिपोर्ट भेज दी है. वहीं, परिजनों ने बताया कि दिनेश का परिवार बेहद गरीब है और उसकी उम्र करीब 28 वर्ष है. इसके 5 बच्चे हैं, जिसमें तीन लड़कियां हैं और दो लड़के हैं.

अस्पताल में मची चीख-पुकार : जैसे ही बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया, वहां चीख-पुकार मच गया. पूरे परिवार ने रो-रोकर कोहराम मचा दिया. इधर जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला तो दिनेश के कई रिश्तेदार जो बांसवाड़ा शहर या आसपास के क्षेत्र में रहते थे, वह सभी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचने लगे. कुशलगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि हमने जानकारी मिलते ही दो टीम रवाना की गई हैं. एक टीम मौके के लिए भेजी है तो दूसरी टीम अस्पताल में भेजी है.

बांसवाड़ा. बड़ी संदलाई गांव में गुरुवार को हुई मारपीट में 5 बच्चों के पिता की मौत हो गई, जिसका शव फिलहाल महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. कुशलगढ़ थाना अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि हमें डीएसपी रूप सिंह ने घटना की जानकारी दी थी. पहले पता चला कि मारपीट हुई है. बाद में अस्पताल से फोन आया तो पता चला कि मौत हो गई. गांव और अस्पताल दोनों जगह के लिए अलग-अलग पुलिस की टीमें भेजी गई हैं. जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की चरकनी ग्राम पंचायत के बड़ी संदलाई गांव में गुरुवार को दो पड़ोसियों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र नग जी का पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उस पर हमला कर दिया गया. मौके पर दिनेश बेहोश हो गया. ऐसे में मौका पाकर आरोपी भाग गए. कुछ दूरी पर लोग इस घटना को देख रहे थे. उन्होंने दिनेश के घरवालों को जाकर बताया.

पढ़ें : जोधपुर में पुलिस ने निकाला 0044 गैंग का जुलूस, जिले के टॉप 10 ईनामी अपराधियों की लिस्ट जारी

घरवालों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से तत्काल दिनेश को महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव से आए लोगों ने बताया कि हमने मारपीट के मामले में पुलिस को रास्ते में फोन कर दिया था. इधर अस्पताल पुलिस चौकी ने कुशलगढ़ थाने को रिपोर्ट भेज दी है. वहीं, परिजनों ने बताया कि दिनेश का परिवार बेहद गरीब है और उसकी उम्र करीब 28 वर्ष है. इसके 5 बच्चे हैं, जिसमें तीन लड़कियां हैं और दो लड़के हैं.

अस्पताल में मची चीख-पुकार : जैसे ही बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया, वहां चीख-पुकार मच गया. पूरे परिवार ने रो-रोकर कोहराम मचा दिया. इधर जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला तो दिनेश के कई रिश्तेदार जो बांसवाड़ा शहर या आसपास के क्षेत्र में रहते थे, वह सभी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचने लगे. कुशलगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि हमने जानकारी मिलते ही दो टीम रवाना की गई हैं. एक टीम मौके के लिए भेजी है तो दूसरी टीम अस्पताल में भेजी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.