ETV Bharat / state

पिता ने पुलिस से मांगा बेटे का शव लेकिन पुलिस ने ससुराल वालों को सौंपी लाश

बांसवाड़ा सदर थाना अंतर्गत दशोरा पाड़ा गांव में 25 वर्षीय संजय पुत्र शंकर पारगी ने बुधवार शाम अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी. शाम को मृतक के परिजन पुलिस उपाधीक्षक के पास पहुंचे और उनके समक्ष लाश दिलवाने की मांग रखी जबकि ससुराल पक्ष द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

Father asks the police for the body of the son
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 1:18 AM IST

बांसवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दशोरा पाड़ा गांव में 25 वर्षीय संजय पुत्र शंकर पारगी ने बुधवार शाम अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी.

पिता ने पुलिस से मांगा बेटे का शव

संजय पास के ही अरनिया गांव का निवासी होकर अपने ससुराल में रह रहा था.इस घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई उसे नए झमेले में डालती दिख रही है. संजय के आत्महत्या करने की सूचना ससुराल पक्ष के द्वारा उसके उसके पिता शंकर पारगी को शाम को भेज दी गई. लेकिन वहां पंचायत करते हुए परिजनों ने सुबह बांसवाड़ा मोर्चरी पहुंचने की बात कही.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: घरेलू झगड़े में बेटे ने पिता को मारा चाकू, इलाज के दौरान मौत

इस पर ससुर कालिया कटारा ने परिजनों के साथ सदर पुलिस को जानकारी देते हुए शव बांसवाड़ा मोर्चरी में रखवा दिया. और गुरुवार सुबह मोर्चरी पहुंच गए. सदर पुलिस भी मोर्चरी पहुंच गई लेकिन मृतक के पिता और परिजन दशोरा पाड़ा गांव पहुंच गए. इस बीच मृतक के पिता अपने परिजन सहित दोपहर में एसपी ऑफिस पहुंच गए और पोस्टमार्टम पर एतराज जताते हुए शव लाने की मांग पर अड़ गए. शाम को परिजन पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल से मिले और उनसे शव दिलवाने की मांग की.

पढ़ेंः कुख्यात अपराधी कमल जादौन चढ़ा जयपुर पुलिस के हत्थे

पिता शंकर ने कहा कि वह अपने बेटे की लाश लेने आया है लेकिन पुलिस ने शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया. फिलहाल क्षेत्र में दूसरे पक्ष के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की परंपरा को देखते हुए दशोरा पाड़ा में पुलिस बल तैनात किया गया है.

बांसवाड़ा. सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दशोरा पाड़ा गांव में 25 वर्षीय संजय पुत्र शंकर पारगी ने बुधवार शाम अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दी.

पिता ने पुलिस से मांगा बेटे का शव

संजय पास के ही अरनिया गांव का निवासी होकर अपने ससुराल में रह रहा था.इस घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई उसे नए झमेले में डालती दिख रही है. संजय के आत्महत्या करने की सूचना ससुराल पक्ष के द्वारा उसके उसके पिता शंकर पारगी को शाम को भेज दी गई. लेकिन वहां पंचायत करते हुए परिजनों ने सुबह बांसवाड़ा मोर्चरी पहुंचने की बात कही.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: घरेलू झगड़े में बेटे ने पिता को मारा चाकू, इलाज के दौरान मौत

इस पर ससुर कालिया कटारा ने परिजनों के साथ सदर पुलिस को जानकारी देते हुए शव बांसवाड़ा मोर्चरी में रखवा दिया. और गुरुवार सुबह मोर्चरी पहुंच गए. सदर पुलिस भी मोर्चरी पहुंच गई लेकिन मृतक के पिता और परिजन दशोरा पाड़ा गांव पहुंच गए. इस बीच मृतक के पिता अपने परिजन सहित दोपहर में एसपी ऑफिस पहुंच गए और पोस्टमार्टम पर एतराज जताते हुए शव लाने की मांग पर अड़ गए. शाम को परिजन पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल से मिले और उनसे शव दिलवाने की मांग की.

पढ़ेंः कुख्यात अपराधी कमल जादौन चढ़ा जयपुर पुलिस के हत्थे

पिता शंकर ने कहा कि वह अपने बेटे की लाश लेने आया है लेकिन पुलिस ने शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया. फिलहाल क्षेत्र में दूसरे पक्ष के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की परंपरा को देखते हुए दशोरा पाड़ा में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Intro:बांसवाड़ाl सदर थाना क्षेत्र में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बनता दिख रहा हैl मृतक के परिजन नहीं पहुंचे तो पुलिस ने पीएम करवा कर शव ससुराल पक्ष को सौंप दियाl शाम को मृतक के परिजन पुलिस उपाधीक्षक के पास पहुंचे और उनके समक्ष लाश दिलवाने की मांग रखी जबकि ससुराल पक्ष द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया जा चुका हैl


Body:सदर थाना अंतर्गत दशोरा पाड़ा गांव में 25 वर्षीय संजय पुत्र शंकर पारगी ने बुधवार शाम अपने ससुराल में फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे दीl संजय पास ही के अरनिया गांव का निवासी होकर अपने ससुराल में रह रहा थाl इस घटना के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई उसे नए झमेले में डालती दिख रही हैl संजय के आत्महत्या करने की सूचना ससुराल पक्ष के द्वारा उसके उसके पिता शंकर पारगी को शाम को भेज दी गई लेकिन वहां पंचायत करते हुए परिजनों ने सुबह बांसवाड़ा मोर्चरी पहुंचने की बात कहीl इस पर ससुर कालिया कटारा ने परिजनों के साथ सदर पुलिस को जानकारी देते हुए शव बांसवाड़ा मोर्चरी में रखवा दिया और गुरुवार सुबह मोर्चरी पहुंच गएl सदर पुलिस भी मोर्चरी पहुंच गई लेकिन मृतक के पिता और परिजन


Conclusion:दशोरा पाड़ा गांव पहुंच गएl करीब 60 से 70 लोग एकाएक वहां पहुंचे तो मृतक के ससुराल पक्ष के लोग घबरा गएl मृतक के परिजन मौताणे की मांग कर रहे थे। थाना प्रभारी बाबूलाल मुरारिया मौके पर ही थे। एहतियात के तौर पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मंगा लिया गया। उधर दोपहर बाद भी मृतक के परिजन नहीं पहुंचे तो पुलिस ने ससुर कालिया की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाया और शव ससुराल पक्ष के लोगों को सौंप दिया। इस बीच मृतक के पिता अपने परिजनों सहित दोपहर बाद एसपी ऑफिस पहुंच गए और पीएम पर एतराज जताते हुए शव लाने की मांग पर अड़ गए। शाम को पुलिस उपाधीक्षक प्रभाती लाल से मिले और उनसे शव दिलवाने की मांग की। पुलिस उपाधीक्षक ने पीएम करवा लाश ससुराल पक्ष के लोगों को सौपे जाने की जानकारी दी। यह सुनकर परिजन आक्रोशित हो गए और उनकी उपस्थिति के बिना पीएम कराने पर एतराज जताते हुए वहां से निकल गए। घलकिया ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच संतु चरपोटा ने शव ससुराल पक्ष के लोगों को सोपे जाने पर एतराज जताते हुए कहां की आखिर पुलिस को इतनी जल्दबाजी करने की क्या जरूरत थी। पिता शंकर ने कहा कि वह अपने बेटे की लाश लेने आया है लेकिन पुलिस ने शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया। फिलहाल क्षेत्र में दूसरे पक्ष के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की परंपरा को देखते हुए दशोरा पाड़ा में पुलिस जाब्ता तैनात रखा गया है।

बाइट.......1.. संतु चरपोटा पूर्व सरपंच
2. शंकर पारगी मृतक का पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.