बांसवाड़ा. शहर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना में शराब के नशे में धुत युवक ने अपने पिता की हत्या (drunk son killed father in Banswara) कर दी. घर में खाना खाने दौरान युवक की मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसपर शराबी युवक ने ईंट से मां पर हमला कर दिया. पिता ने आरोपी युवक को डांटा तो वह आपा खो बैठा और उस पर भी ईंट से हमला कर दिया. आरोपी युवक ने पिता को ईंट से पीटकर अधमरा कर दिया. परिजन और आसपास के लोग पहले घायल को महात्मा गांधी अस्पताल ले गए जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया. उदयपुर में उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. फिलहाल युवक फरार है.
बांसवाड़ा डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि खांदू कॉलोनी हरिजन बस्ती में रहने वाला प्रभु (50) मंगलवार रात्रि करीब 11:00 बजे अपने घर में सो रहा था. इस दौरान उनका 20 वर्षीय पुत्र अर्जुन शराब क नशे में धुत होकर घर पहुंचा. उसने अपनी मां लीला से खाना मांगा. इस पर मां से उसकी कुछ कहासुनी हो गई तो उसने पास पड़ी से ईंट उठाकर उसे मार दी. इससे मां लीला की आंखों के पास चोट लग गई. इससे नाराज प्रभु ने अर्जुन को जमफर फटकार लगाई.
इस पर नशे में धुत अर्जुन ने पास पड़ी ईंट उठा ली और पिता पर हमला कर दिया. अर्जुन ने पिता पर ईंट से कई वार किए जिससे वह लहूलुहान हो गया. लीला चीखती रही लेकिन नशेड़ी बेटे पिता एक के बाद एक कई ईंटें दे मारीं और खून से लथपथ पिता को छोड़कर फरार हो गया. बाद में आसपास के लोग भी जुट गए. परिजनों ने देर रात घायल प्रभु को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद प्रभु को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें. Deeg Murder Case : 40 लाख रुपये का बीमा कराया, फिर क्लेम लेने के लिए कर दी पिता की हत्या...
हत्यारे बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश शुरू
डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि आरोपी अर्जुन के खिलाफ राज तालाब थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल वह मौके से फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. उदयपुर से अभी डेड बॉडी नहीं आई है जैसे ही आएगी आगे की कार्रवाई शुरू होगी. परिजनों की रिपोर्ट पर हमने प्रकरण दर्ज किया है.
आए दिन करता है झगड़ा
हत्यारे बेटे को लेकर मां लीला ने बताया कि आरोपी अर्जुन शराब पीने का आदी है और कई बार पहले भी नशे में वह घर में झगड़ा कर चुका है. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को खाना खाने के दौरान उसकी बेटे से कहासुनी हो गई जिसपर शराब के नशे में उसने पहले उसपर और फिर पति पर हमला कर दिया. महिला ने बताया कि कई बार पिता ईंट से हमला करने के बाद उसका बेटा फरार हो गया.