बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने संबंधित प्रकोष्ठ अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग के साथ तैयारियों की समीक्षा की. गुप्ता ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मतगणना के तहत डाक मतपत्रों की गणना विधानसभा वार परिणामों के संकलन उनकी ऑनलाइन फीडिंग और मतगणना के बाद ईवीएम के संग्रहण सहित अन्य विषयों पर संबंधित प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों से एक-एक कर तैयारियों के बारे में पूछा.
बैठक में जिला कलेक्टर ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति मतगणना के परिणामों के संतुलन और ऑनलाइन फीडिंग इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को पाबंद किया.