ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: सीमा को लेकर दो ग्राम पंचायतों में तकरार, सरपंचों ने की सीमा ज्ञान करवाने की मांग

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 7:39 PM IST

बांसवाड़ा के घाटोल पंचायत समिति की सवनिया ग्राम पंचायत और नवगठित उदाजी का गढ़ा ग्राम पंचायत सीमा पर वर्तमान खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा रातो-रात ग्रेवल सड़क निर्माण करवा दिया गया. जिसका सवनिया ग्राम पंचायत सरपंच पति मणिलाल राणा ने विरोध जताया है.

dispute in Gram Panchayats banswara

बांसवाड़ा. जिले के घाटोल में ग्राम पंचायत सीमा को लेकर दो ग्राम पंचायतों में विरोधाभाष होने का मामला सामने आया है. घाटोल के नवगठित ग्राम पंचायत उदाजी का गढ़ा और खमेरा ग्राम पंचायत सीमा पर ग्रेवल सड़क निर्माण का सवनिया सरपंच पति ने विरोध जताया. खमेरा ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया है कि आचार संहिता लगने से पूर्व निजी स्वार्थ के मकसद से रातो रात ग्रेवल सड़क निर्माण करवाया गया है.

पंचायत सीमा के कारण ग्राम पंचायत में तक़रार

बांसवाड़ा के घाटोल पंचायत समिति की सवनिया ग्राम पंचायत और नवगठित उदाजी का गढ़ा ग्राम पंचायत सीमा पर वर्तमान खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा रातो-रात ग्रेवल सड़क निर्माण करवा दिया गया. जिसका सवनिया ग्राम पंचायत सरपंच पति मणिलाल राणा ने विरोध जताया है.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय क्रेडिट कैंप का आयोजन, 69 स्वयं सहायता समूहों को 91 लाख का चेक और स्वीकृति पत्र वितरित

मणिलाल राणा ने बताया कि उदाजी का गढ़ा को ग्राम पंचायत के गठन के तुरंत बाद दबंगाइयों द्वारा कुछ भूमालिकों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए उदाजी का गढ़ा और खमेरा ग्राम पंचायत की सीमा पर दोनों पंचायतो के सीमाज्ञान कराये बिना ही रातों- रात खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल सड़क निर्माण करवा दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान कई कृषि भूमि से पेड़ों को बिना अनुमति के काट कर किसानों का नुकसान कर दिया गया. सवनिया ग्राम पंचायत के सरपंच मणिलाल राणा ने खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गई ग्रेवल सड़क की जांच करवाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- शंटिंग के दौरान अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के एसी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

वहीं दूसरी ओर खमेरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रभुलाल निनामा ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय लोगों के लाभ हेतु निर्माण करवा गया है और उक्त सड़क ग्राम पंचायत खमेरा की सीमा में आ रही है, जिसकी सवनिया ग्राम पंचायत सरपंच सीमा ज्ञान करवा सकते हैं.

बांसवाड़ा. जिले के घाटोल में ग्राम पंचायत सीमा को लेकर दो ग्राम पंचायतों में विरोधाभाष होने का मामला सामने आया है. घाटोल के नवगठित ग्राम पंचायत उदाजी का गढ़ा और खमेरा ग्राम पंचायत सीमा पर ग्रेवल सड़क निर्माण का सवनिया सरपंच पति ने विरोध जताया. खमेरा ग्राम पंचायत पर आरोप लगाया है कि आचार संहिता लगने से पूर्व निजी स्वार्थ के मकसद से रातो रात ग्रेवल सड़क निर्माण करवाया गया है.

पंचायत सीमा के कारण ग्राम पंचायत में तक़रार

बांसवाड़ा के घाटोल पंचायत समिति की सवनिया ग्राम पंचायत और नवगठित उदाजी का गढ़ा ग्राम पंचायत सीमा पर वर्तमान खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा रातो-रात ग्रेवल सड़क निर्माण करवा दिया गया. जिसका सवनिया ग्राम पंचायत सरपंच पति मणिलाल राणा ने विरोध जताया है.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय क्रेडिट कैंप का आयोजन, 69 स्वयं सहायता समूहों को 91 लाख का चेक और स्वीकृति पत्र वितरित

मणिलाल राणा ने बताया कि उदाजी का गढ़ा को ग्राम पंचायत के गठन के तुरंत बाद दबंगाइयों द्वारा कुछ भूमालिकों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए उदाजी का गढ़ा और खमेरा ग्राम पंचायत की सीमा पर दोनों पंचायतो के सीमाज्ञान कराये बिना ही रातों- रात खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल सड़क निर्माण करवा दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान कई कृषि भूमि से पेड़ों को बिना अनुमति के काट कर किसानों का नुकसान कर दिया गया. सवनिया ग्राम पंचायत के सरपंच मणिलाल राणा ने खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई गई ग्रेवल सड़क की जांच करवाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- शंटिंग के दौरान अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के एसी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

वहीं दूसरी ओर खमेरा ग्राम पंचायत सरपंच प्रभुलाल निनामा ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय लोगों के लाभ हेतु निर्माण करवा गया है और उक्त सड़क ग्राम पंचायत खमेरा की सीमा में आ रही है, जिसकी सवनिया ग्राम पंचायत सरपंच सीमा ज्ञान करवा सकते हैं.

Intro:घाटोल(बांसवाड़ा)-ग्राम पंचायत सीमा को लेकर दो ग्राम पंचायत में तक़रार, नवगठित ग्राम पंचायत उदाजी का गढ़ा व खमेरा ग्राम पंचायत सीमा पर ग्रेवल सड़क निर्माण का सवनिया सरपंच पति ने जताया विरोध, आचार संहिता लगने से पूर्व रातो रात ग्रेवल सड़क निर्माण पर निजी स्वार्थ के लगाये आरोप |Body:घाटोल- घाटोल पंचायत समिति की सवनिया ग्राम पंचायत व नवगठित उदाजी का गड़ा ग्राम पंचायत सीमा पर वर्तमान ग्राम पंचायत खमेरा द्वारा रातों-रात ग्रेवल सड़क निर्माण का निर्माण करवा दिया गया जिसका सवनिया ग्राम पंचायत सरपंच पति मणिलाल राणा ने विरोध जताया। मणिलाल राणा ने बताया कि उदाजी का गड़ा को ग्राम पंचायत के गठन के तुरंत बाद दबंगाइयो द्वारा कुछ भूमालिको को फ़ायदा पहुचाने के लिए उदाजी का गढ़ा व खमेरा ग्राम पंचायत की सीमा पर दोनों पंचायतो के सीमाज्ञान कराये बिना ही रातों- रात खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा ग्रेवल सड़क निर्माण करवा दिया गया।इस दौरान कई कृषि भूमि पर उगे कई किसानों के पेड़ों को बिना परमिशन के काट कर किसानों का नुकसान कर दिया गया। सोनिया ग्राम पंचायत सरपंच मणिलाल राणा ने ग्राम पंचायत खमेरा द्वारा बनवाई गई ग्रेवल सड़क की जांच करवाने की मांग की।
वही दूसरी ओर खमेरा ग्राम पंचायत सरपंच ससुर प्रभुलाल निनामा ने बताया कि उक्क्त सड़क का निर्माण खमेरा ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय लोगों के लाभ हेतु निर्माण करवा गया है, उक्त सड़क ग्राम पंचायत खमेरा की सीमा में आ रही है। जिसकी सोनिया ग्राम पंचायत सरपंच सीमा ज्ञान करवा सकते हैं|


बाईट 01-मणिलाल राणा(सवनिया सरपंच पति)
02- प्रभु लाल निनामा (सरपंच ससुर ग्राम पंचायत खमेरा)Conclusion:
Last Updated : Nov 22, 2019, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.