ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: संदिग्ध हालत में खेत में मिला प्रेमी युगल का शव - family person doubted murder

बांसवाड़ा के दानपुर क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवती ने कीटनाशक पीया है जबकि यवक का शव कुछ ही दूरी पर फंदे से लटकता मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा गया.

बांसवाड़ा न्यूज, rajasthan news
प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:45 AM IST

बांसवाड़ा. जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती ने कीटनाशक पीया है तो युवक का शव फंदे पर लटकता मिला है. पुलिस फिलहाल घटना को आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिजन हत्या का शक जता रहे हैं.

क्षेत्र के छायण बड़ी गांव में 19 साल की दुर्गा पुत्री विजया मईडा का शव गांव के निकट खेत में मृत पड़ा मिला. उसके मुंह से झाग निकल रहा था जबकि पास में ही कीटनाशक की शीशी पड़ी थी. जबकि कुछ ही दूर पर 21 साल श्यामलाल पुत्र कल जी डामोर का शव पेड़ पर लटकता हुआ देखा गया. खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखे तो मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. सूचना पर परिजनों के साथ थानाधिकारी सज्जन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. युवक का शव फंदे से उतरवाया गया और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा गया.

पढ़ें- बांसवाड़ा: संक्रमित के परिजनों ने डॉक्टर को दी धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों के बीच में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि परिजनों ने फिलहाल प्रेम प्रसंग के मामले से इनकार करते हुए हत्या का शक जताया है. उनका कहना है कि यदि ऐसा था तो उनके सामने इस प्रकार की बात सामने जरूर आती. उन्हें उनकी शादी से भी कोई परहेज नहीं था.

थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि अब तक की पूछताछ में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. दोनों की बॉडी पर किसी भी प्रकार के चोट आदि के निशान नहीं पाए गए हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी.

बांसवाड़ा. जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती ने कीटनाशक पीया है तो युवक का शव फंदे पर लटकता मिला है. पुलिस फिलहाल घटना को आत्महत्या मान रही है, लेकिन परिजन हत्या का शक जता रहे हैं.

क्षेत्र के छायण बड़ी गांव में 19 साल की दुर्गा पुत्री विजया मईडा का शव गांव के निकट खेत में मृत पड़ा मिला. उसके मुंह से झाग निकल रहा था जबकि पास में ही कीटनाशक की शीशी पड़ी थी. जबकि कुछ ही दूर पर 21 साल श्यामलाल पुत्र कल जी डामोर का शव पेड़ पर लटकता हुआ देखा गया. खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखे तो मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी. सूचना पर परिजनों के साथ थानाधिकारी सज्जन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. युवक का शव फंदे से उतरवाया गया और दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा गया.

पढ़ें- बांसवाड़ा: संक्रमित के परिजनों ने डॉक्टर को दी धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों के बीच में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि परिजनों ने फिलहाल प्रेम प्रसंग के मामले से इनकार करते हुए हत्या का शक जताया है. उनका कहना है कि यदि ऐसा था तो उनके सामने इस प्रकार की बात सामने जरूर आती. उन्हें उनकी शादी से भी कोई परहेज नहीं था.

थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि अब तक की पूछताछ में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है. दोनों की बॉडी पर किसी भी प्रकार के चोट आदि के निशान नहीं पाए गए हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.