बांसवाड़ा. खमेरा थाना क्षेत्र में के गांव देवली पाड़ा निवासी दंपती माही नदी की तेज बहाव में फंस (Couple stucked in Mahi River in Banswara) गए. घटना का पता चलते ही स्थानिय लोगों ने खमेरा थाना पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया है.
मंगलवार को देवली पाड़ा निवासी रणछोड़ और उसकी पत्नी भूला दोपहर में जामुन खाने के लिए माही नदी के उस पार चले गए. शाम को जब वे लौटने लगे तो नदी में पानी का तेज बहाव होने के चलते कुछ दूर आकर फंस गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें देखा और खमेरा थाना पुलिस को सूचित किया.
एसडीआरएफ की टीम बुलाई: खमेरा थाना अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को पति-पत्नी के नदी में फंसे होने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. नदी में बहाव तेज होने के कारण जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम के आते ही दोनों को रेस्क्यू कर उन्हें निकाल लिया जाएगा. फिलहाल नदी के दूसरे किनारे पर दंपती पत्थर की टेकरी पर बैठे हुए हैं.