ETV Bharat / state

तीन दिन से लापता दम्पति, पति का नहर में तैरता मिला शव, पत्नी का नहीं लगा सुराग

बांसवाड़ा के घाटोल में दो दिन से लापता दम्पति की दुसरे दिन नहर समीप बाइक मिली, वहीं जांच पड़ताल के दौरान तीसरे दिन बाइक मिलने के स्थान से दो किमी दूर कैनाल में पति का शव तैरता मिला.दूसरी ओर पत्नी की तलाश जारी है. वहीं युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर  परिजनों को सौंप दिया.

बांसवाड़ा हत्या की खबर,  Banswara news
पति का नहर में तैरता मिला शव
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 2:02 AM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले में दो दिन से लापता दम्पति की बाइक दुसरे दिन नहर समीप मिली. जिसके बाद तीसरे दिन कैनाल में पति का शव तैरता मिला. वहीं पत्नी की तलाश की जा रही है. यह मामला खमेरा थाना क्षेत्र के डागल का है.

पति का नहर में तैरता मिला शव

बता दें कि खमेरा थाना क्षेत्र के डागल (बड़लिया) निवासी अजय पुत्र मांगीलाल उम्र 20 वर्ष और उसकी पत्नी काजल उम्र 20 वर्ष रविवार शाम 4 बजे अपने मामा के घर छोटी पडाल से सब्जी लेने के निकले थे, लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे , जिसके बाद परिजनों को दम्पति की तलाश के दौरान घर से 3 किमी दूर कैनाल के समीप युवक की बाइक, कपड़े और अन्य समान पड़े मिले. परिजनों ने दम्पति के नहर में डूबने की आशंका पर इसकी जानकारी खमेरा थाना पुलिस को दी.

पढ़ें: 'निरोगी राजस्थान' अभियान का कल से होगा आगाज, CM गहलोत करेंगे जनता क्लीनिक का शुभारंभ

वहीं पुलिस से मदद नहीं मिलने पर परिजनों ने तीसरे दिन मंगलवार को घाटोल एसडीएम बिंदुबाल रजावत और विधायक हरेन्द्र निनामा के समक्ष लापता दम्पति की तलाशी के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. घाटोल एसडीएम ने घटना के तीन दिन हो जाने के बाद भी खमेरा थाना पुलिस की ओर से परिवार को कोई मदद नहीं करने पर एसडीएम ने पुलिस उपाधीक्षक को कॉल कर तत्काल कार्रवाई करने और नहर का पानी बन्द करने के निर्देश दिए.

वहीं उपखंड अधिकारी राजावत ने पुलिस उपाधीक्षक से तीन दिन होने के बाद भी मामले को लेकर जानकारी नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की, लेकिन प्रशासन परिजनों कि सहायता करें इससे पहले ही छोटी पडाल से गुजर रही माही की नरवाली वितरिका में बच्चों को युवक का शव तैरता दिखा. इसी दौरान शव की तलाशी में लगे दम्पति के परिजन भी वहां पहुंच गए और युवक के शव को परिजनों ने बाहर निकाला.

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले में दो दिन से लापता दम्पति की बाइक दुसरे दिन नहर समीप मिली. जिसके बाद तीसरे दिन कैनाल में पति का शव तैरता मिला. वहीं पत्नी की तलाश की जा रही है. यह मामला खमेरा थाना क्षेत्र के डागल का है.

पति का नहर में तैरता मिला शव

बता दें कि खमेरा थाना क्षेत्र के डागल (बड़लिया) निवासी अजय पुत्र मांगीलाल उम्र 20 वर्ष और उसकी पत्नी काजल उम्र 20 वर्ष रविवार शाम 4 बजे अपने मामा के घर छोटी पडाल से सब्जी लेने के निकले थे, लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे , जिसके बाद परिजनों को दम्पति की तलाश के दौरान घर से 3 किमी दूर कैनाल के समीप युवक की बाइक, कपड़े और अन्य समान पड़े मिले. परिजनों ने दम्पति के नहर में डूबने की आशंका पर इसकी जानकारी खमेरा थाना पुलिस को दी.

पढ़ें: 'निरोगी राजस्थान' अभियान का कल से होगा आगाज, CM गहलोत करेंगे जनता क्लीनिक का शुभारंभ

वहीं पुलिस से मदद नहीं मिलने पर परिजनों ने तीसरे दिन मंगलवार को घाटोल एसडीएम बिंदुबाल रजावत और विधायक हरेन्द्र निनामा के समक्ष लापता दम्पति की तलाशी के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. घाटोल एसडीएम ने घटना के तीन दिन हो जाने के बाद भी खमेरा थाना पुलिस की ओर से परिवार को कोई मदद नहीं करने पर एसडीएम ने पुलिस उपाधीक्षक को कॉल कर तत्काल कार्रवाई करने और नहर का पानी बन्द करने के निर्देश दिए.

वहीं उपखंड अधिकारी राजावत ने पुलिस उपाधीक्षक से तीन दिन होने के बाद भी मामले को लेकर जानकारी नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की, लेकिन प्रशासन परिजनों कि सहायता करें इससे पहले ही छोटी पडाल से गुजर रही माही की नरवाली वितरिका में बच्चों को युवक का शव तैरता दिखा. इसी दौरान शव की तलाशी में लगे दम्पति के परिजन भी वहां पहुंच गए और युवक के शव को परिजनों ने बाहर निकाला.

Intro:घाटोल(बांसवाड़ा)दो दिन से लापता पति पत्नी।
दुसरे दिन नहर समीप मिली बाइक।तीसरे दिन बाइक मिलने के स्थान से दो किमी दूर कैनाल में तैरता मिला पति का शव।Body:तीन दिन पूर्व रविवार शाम को घर से सब्जी लेने निकले पति पत्नी के लापता होने के बाद तीसरे दिन पति का शव कैनाल में तैरता मिला। मामला खमेरा थाना क्षेत्र के डागल का है। खमेरा थाना क्षेत्र के डागल (बड़लिया)निवासी अजय पुत्र मांगीलाल उम्र 20 वर्ष व उसकी पत्नी काजल उम्र 20 वर्ष जाती कनिपा रविवार शाम 4 बजे अपने मामा के घर छोटी पडाल से सब्जी लेने निकले लेकिन वापस घर नही लोटे। परिजनों ने दम्पति की तलाश कि तो दूसरे दिन घर से 3 किमी दूर केनाल के समीप युवक की बाइक व कपड़े व अन्य समान पड़े मिले। परिजनों ने दम्पति के नहर में डूबने की आशंका पर इसकी जानकारी खमेरा थाना पुलिस को रिपोर्ट के रूप में दी ओर पुलिस से मदद मांगी लेकिन खमेरा थाना पुलिस ने मामले को हल्के में लेते हुए कोई कार्यवाही नही की।
पुलिस से मदद नही मिलने पर परिजनों ने तीसरे दिन मंगलवार को घाटोल sdm बिंदुबाल रजावत व विधायक हरेन्द्र निनामा के समक्ष लापता दम्पति की तलाशी के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। घाटोल sdm ने घटना के तीन दिन हो जाने के बाद भी खमेरा थाना पुलिस द्वारा परिवार को कोई मदद नही करने पर sdm ने पुलिस उपाधीक्षक को कॉल कर तत्काल कार्यवाही करने व नहर का पानी बन्द करने के निर्देश दिये। वही उपखंड अधिकारी राजावत ने पुलिस उपाधीक्षक से तीन दिन होने के बाद भी मामले को लेकर जानकारी नही देने पर नाराजगी व्यक्त की। लेकिन प्रशासन परिजनों कि सहायता करे इससे पहले ही छोटी पडाल से गुजर रही माही की नरवाली वितरिका में बच्चो को युवक का शव तैरता दिखा इसी दौरान शव की तलाशी में लगे दम्पति के परिजन भी वहां पहुच गए और युवक के शव को परिजनों ने बाहर निकाला।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
इधर सूचना पर खमेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुची ओर कैनाल का पानी कम करवा कर युवती का शव ढूंढ़ने में लगी लेकिन देर शाम तक युवती का कोई सुराग नही लगा। जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटोल मोर्चरी में रखवाया। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर सहायता नही करने का आरोप लगया।

Conclusion:मृतक के पिता ने जताई हत्या की आशंका
मृतक अजय के पिता मांगीलाल ने बताया कि उसके बेटे अजय की 6 माह पूर्व ही संतरामपुर में शादी करवाई थी। शादी के बाद लड़की के पीहर पक्ष के लोग दहेज़ में 2 लाख रुपयों की मांग की थी। ससुराल वालों को उनके द्वारा 80 हजार की राशि दे दी गई थी बाकी की राशि देनी बाकी थी जिसको लेकर अजय के ससुराल वाले अजय को परेशान करते रहते थे। अजय के पिता ने बताया कि दहेज़ का पैसा नही देने पर अजय के ससुराल वालों ने ही अजय की हत्या कर अजय की पत्नी को लेकर भाग गये हो।
बाईट01- मांगीलाल(मृतक का पिता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.