ETV Bharat / state

CORONA UPDATE: कुशलगढ़ में बीते एक सप्ताह में 12 पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 24 पर - Kushalgarh becomes Corona WiFi

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 12 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कुशलगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं.

Corona news,  कुशलगढ़ बांसवाड़ा,  बांसवाड़ा न्यूज़,  कुशलगढ़ न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  कुशलगढ़ बना कोरोना वाईफाई,  कुशलगढ़ में 24 पॉजिटिव मरीज,  Kushalgarh Banswara,  Banswara News,  Kushalgarh News,  Corona update,  Kushalgarh becomes Corona WiFi,  24 positive patients in Kushalgarh
कुशलगढ़ में 12 और पाँजिटिव
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:40 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें बीते एक सप्ताह में 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें दो बच्चे, पांच महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. अब तक सामने आए सभी रोगी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं.

Corona news,  कुशलगढ़ बांसवाड़ा,  बांसवाड़ा न्यूज़,  कुशलगढ़ न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  कुशलगढ़ बना कोरोना वाईफाई,  कुशलगढ़ में 24 पॉजिटिव मरीज,  Kushalgarh Banswara,  Banswara News,  Kushalgarh News,  Corona update,  Kushalgarh becomes Corona WiFi,  24 positive patients in Kushalgarh
कुशलगढ़ में 12 और पाँजिटिव

बता दें कि कुशलगढ़ में 3 अप्रैल को पहली बार पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पॉजिटिव पाए गए सभी लोग वार्ड 12 के रहने वाले हैं. देर रात आई एक रिपोर्ट में मेडिकल टीम और प्रशासन को परेशानी में डाल दिया हैं. कुशलगढ़ में एक साथ इतने के आने के बाद अब प्रदेश में बांसवाड़ा का कुशलगढ़ छठे स्थान पर पहुंच गया है.

ये पढ़ें- बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में कोरोना पॉजिटिव संख्या पहुंची 12, संभागीय आयुक्त ने दौरा कर ली जानकारी

वहीं उदयपुर संभाग में अब तक सबसे ज्यादा केस इसी कस्बे से आए हैं. वार्ड 12 में बोहरा समाज के करीब 525 लोग हैं. जिनमें से अभी 216 की जांच हुई है. जिसमें 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन सभी लोगों की सैंपलिंग करवा रहा है. इसी के साथ जांच में सहयोग नहीं करने वालों के साथ में सख्ती बरती जा सकती है.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें बीते एक सप्ताह में 12 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें दो बच्चे, पांच महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. अब तक सामने आए सभी रोगी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं.

Corona news,  कुशलगढ़ बांसवाड़ा,  बांसवाड़ा न्यूज़,  कुशलगढ़ न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  कुशलगढ़ बना कोरोना वाईफाई,  कुशलगढ़ में 24 पॉजिटिव मरीज,  Kushalgarh Banswara,  Banswara News,  Kushalgarh News,  Corona update,  Kushalgarh becomes Corona WiFi,  24 positive patients in Kushalgarh
कुशलगढ़ में 12 और पाँजिटिव

बता दें कि कुशलगढ़ में 3 अप्रैल को पहली बार पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पॉजिटिव पाए गए सभी लोग वार्ड 12 के रहने वाले हैं. देर रात आई एक रिपोर्ट में मेडिकल टीम और प्रशासन को परेशानी में डाल दिया हैं. कुशलगढ़ में एक साथ इतने के आने के बाद अब प्रदेश में बांसवाड़ा का कुशलगढ़ छठे स्थान पर पहुंच गया है.

ये पढ़ें- बांसवाड़ा: कुशलगढ़ में कोरोना पॉजिटिव संख्या पहुंची 12, संभागीय आयुक्त ने दौरा कर ली जानकारी

वहीं उदयपुर संभाग में अब तक सबसे ज्यादा केस इसी कस्बे से आए हैं. वार्ड 12 में बोहरा समाज के करीब 525 लोग हैं. जिनमें से अभी 216 की जांच हुई है. जिसमें 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन सभी लोगों की सैंपलिंग करवा रहा है. इसी के साथ जांच में सहयोग नहीं करने वालों के साथ में सख्ती बरती जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.