बांसवाड़ा. बांसवाड़ा में पैसे उधार देने वाले को ही हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है. शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार रात में ही दोनों पक्षों की रिपोर्ट मिली है.
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राती तलाई निवासी शेयर कारोबारी हिमांशु नानावटी (35) शेयर ने रिपोर्ट में बताया कि शहर के एक परिवार ने उनके जरिए शेयर कारोबार में अच्छी खासी रकम लगाई. घाटा होने पर कारोबारी से 45 लाख रुपये लिखित में उधार लिए. दोनों पक्षों के बीच कुल 3 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन हुआ था. जिसके तमाम साक्ष्य बैंक ट्रांजैक्शन अन्य चीज हैं.
पुलिस को दस्तावेज के रूप में दी गई हैं. शेयर कारोबारी ने जो व्यक्तिगत 45 लाख रुपए दिए थे. उसे न देने पड़ें इसके लिए उसी परिवार की एक महिला ने स्वयं के खींचे हुए अश्लील फोटो कारोबारी को भेजे. इनकी संख्या भी 100 फोटो के आसपास बताई गई है. यही नहीं महिला ने कई तरह के अश्लील मैसेज भी कारोबारी को किए. इधर कारोबारी का आरोप है कि महिला शारीरिक संबंध बनाकर 45 लाख रुपए चुकाना चाहती थी.
दस्तावेजों का ऐसा पुलिंदा कभी नहीं देखा
शेयर कारोबारी हिमांशु नानावटी जो दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं. उसमें महिला के द्वारा भेजे गए 100-100 के करीब फोटो में 80 प्रतिशत न्यूड हैं. पीड़ित परिवार के सभी लोगों द्वारा किए गए व्हाट्सएप मैसेज भी करीब 20 से ज्यादा पेज में हैं. इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच स्टांप पेपर पर हुई लिखा पढ़त, नौटेरी दस्तावेज व करीब 10 पेज की एफ आई आर दी है. नानावटी ने यह रिपोर्ट राजेश मीणा को सौंपी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
दूसरे पक्ष ने यह रिपोर्ट दी
दूसरे पक्ष की महिला की ओर से रिपोर्ट दी गई जिसमें कहा गया है कि शेयर कारोबारी ने शेयर कारोबार में निवेश के नाम से उनसे मोटी रकम ली और इस रकम को शेयर कारोबार में लगाया ही नहीं. इसके अलावा अश्लील मैसेज करने के आरोप लगाए गए हैं. साथ ही परेशान और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा मामले में रिपोर्ट के अलावा किसी प्रकार से कोई साक्ष्य भी प्रस्तुत नहीं किए गए हैं.
दोनों पक्षों ने अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी फिलहाल जांच में जुटे
शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार रात्रि में दोनों पक्षों की रिपोर्ट मिली है जो कि अधिकारियों को सौंपी गई थी. दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश हैं. फिलहाल रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं, रात्रि में ही दोनों मुकदमे दर्ज कर लिए जाएंगे. रविवार सुबह ही पूरे मामले में अधिकृत रूप से जानकारी दे पाएंगे.