बांसवाड़ा.प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को बांसवाड़ा में शक्ति प्रोजेक्ट की तर्ज पर युवा कांग्रेस को एक प्रोजेक्ट थमाया है. जिसके माध्यम से कांग्रेस लोगों को अधिक संख्या में जोड़ने की कोशिश करेगी. यह प्रोजेक्ट का उदयपुर संभाग प्रभारी प्रदीप ढिंगहल द्वारा लॉन्चिंग किया गया.
युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री नटवर तेली की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद थे. गुजरात के प्रमुख युवा कांग्रेस नेता ढिंगहल ने कार्यकर्ताओं को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत जो भी कार्यकर्ता 3000 कार्यकर्ताओं को जोड़ेगा. उसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का मौका मिलेगा. इस प्रोजेक्ट के तहत एक मोबाइल नंबर दिया गया है. उस पर सामाजिक कार्यकर्ता को अपने वोटर आईडी नंबर को अपने मोबाइल से मैसेज करना होगा.
उसके बाद कार्यकर्ता जिस किसी व्यक्ति का वोटर आईडी नंबर उसके मोबाइल नंबर से मैसेज करेगा. उसके साथ समर्पित कार्यकर्ता का आईडी भी जाएगा. 3000 कार्यकर्ताओं को जोड़ने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संबंधित कार्यकर्ताओं को मिलने का मौका प्रदान किया जाएगा. राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के दौरान 10 कार्यकर्ताओं से स्पेशल मुलाकात की, और 35 मिनट तक उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.