बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 दिसंबर को मेवाड़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बांसवाड़ा सहित 3 जिलों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जिसके लिए संबंधित जिला प्रशासन उनके कार्यक्रमों की तैयारियों में जुट गया है.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होंगे और हेलीकॉप्टर से 11 बजे निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ में होने वाले नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का अवलोकन करेंगे. वे दोपहर 12:30 बजे निंबाड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री यहां से प्रस्थान कर हेलीकॉप्टर से सीधे बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा में आने वाले झेर में अनास नदी पर बनने वाले एनीकट का शिलान्यास करेंगे. सज्जनगढ़ में आईटीआई भवन का उद्घाटन भी करेंगे और यहां से शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर डबोक, उदयपुर पहुंचेंगे और वहां से विशेष विमान से जयपुर के लिए निकलेंगे.
मुख्यमंत्री के इस दौरे को पंचायत राज चुनाव में पार्टी के चुनाव प्रचार कार्य का आगाज माना जा रहा है. लिहाजा पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने के प्रयास में है. बागीदौरा विधायक पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया और जिलाध्यक्ष चांदमल जैन कार्यकर्ताओं से लगातार बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास में जुटे हैं.
पार्टी नेता विकेश मेहता के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत का बांसवाड़ा जिले में कार्यक्रम तय हो गया है और कार्यक्रम की सफलता के लिए नेता और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं. पंचायत राज चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का आगमन कार्यकर्ताओं के लिए हौसला बढ़ाने वाला साबित होगा.