ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में की पूजा-अर्चना, संभाग स्तरीय बैठक भी ली

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2024, 12:36 PM IST

सीएम भजनलाल ने तलवाड़ा स्थित माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में विशेष पूजा की. करीब 40 मिनट की पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री वहां से बाहर निकले और मंदिर परिसर में ही संभाग स्तरीय एक समीक्षा बैठक की.

Bhajanlal visited Tripura Sundari
माता त्रिपुर सुंदरी के दरबार में सीएम भजनलाल
माता त्रिपुर सुंदरी के दरबार में सीएम भजनलाल

बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा के तलवाड़ा स्थित माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में सोमवार सुबह पूजा-अर्चना की. साथ में, मंदिर परिसर में ही संभागीय स्तरीय एक समीक्षा बैठक की, जिसमें आयुक्त नीरज के पवन के साथ ही संभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आए हैं. सोमवार सुबह वो बांसवाड़ा सर्किट हाउस से माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित निकुंज मोहन पण्डया के आचार्यत्व में विशेष पूजा की. उन्होंने प्रदेश में खुशहाली और राम मंदिर निर्माण के अवसर पर यह पूजा-अर्चना की है. इस अवसर पर गर्भ-गृह में भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल भी मौजूद रहे. करीब 40 मिनट की पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री वहां से बाहर निकले और मंदिर परिसर में ही संभाग स्तरीय एक समीक्षा बैठक की.

इसे भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम बोले-जब पूर्व सरकार की गारंटी नहीं थी, तब वे लोगों को गारंटी दे रहे थे

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रविवार शाम 5:45 बजे बांसवाड़ा पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक भी ली थी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंदिर परिसर में बने हॉल में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के साथ ही संभाग स्तर के तमाम छोटे बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

वहीं, जन प्रतिनिधि के रूप में मंत्री हेमंत मीणा मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार केंद्र की हो या राज्य की, जो भी योजनाएं बनी है, उन सभी का क्रियान्वयन करना हमारी जिम्मेदारी है. कोई भी गरीब व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए.

तलवाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित : मंदिर परिसर से मुख्यमंत्री तलवाड़ा स्थित सभा स्थल जाएंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. विकसित भारत योजना के तहत लगने वाले शिविर का वो अवलोकन करेंगे और उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि तलवाड़ा कस्बे में दूसरी बार कोई मुख्यमंत्री जनसभा कर रहा है. भैरोंसिंह शेखावत यहां पर सभा कर चुके हैं.

माता त्रिपुर सुंदरी के दरबार में सीएम भजनलाल

बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा के तलवाड़ा स्थित माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में सोमवार सुबह पूजा-अर्चना की. साथ में, मंदिर परिसर में ही संभागीय स्तरीय एक समीक्षा बैठक की, जिसमें आयुक्त नीरज के पवन के साथ ही संभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आए हैं. सोमवार सुबह वो बांसवाड़ा सर्किट हाउस से माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित निकुंज मोहन पण्डया के आचार्यत्व में विशेष पूजा की. उन्होंने प्रदेश में खुशहाली और राम मंदिर निर्माण के अवसर पर यह पूजा-अर्चना की है. इस अवसर पर गर्भ-गृह में भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल भी मौजूद रहे. करीब 40 मिनट की पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री वहां से बाहर निकले और मंदिर परिसर में ही संभाग स्तरीय एक समीक्षा बैठक की.

इसे भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम बोले-जब पूर्व सरकार की गारंटी नहीं थी, तब वे लोगों को गारंटी दे रहे थे

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रविवार शाम 5:45 बजे बांसवाड़ा पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक भी ली थी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंदिर परिसर में बने हॉल में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के साथ ही संभाग स्तर के तमाम छोटे बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.

वहीं, जन प्रतिनिधि के रूप में मंत्री हेमंत मीणा मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार केंद्र की हो या राज्य की, जो भी योजनाएं बनी है, उन सभी का क्रियान्वयन करना हमारी जिम्मेदारी है. कोई भी गरीब व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए.

तलवाड़ा में जनसभा को करेंगे संबोधित : मंदिर परिसर से मुख्यमंत्री तलवाड़ा स्थित सभा स्थल जाएंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. विकसित भारत योजना के तहत लगने वाले शिविर का वो अवलोकन करेंगे और उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि तलवाड़ा कस्बे में दूसरी बार कोई मुख्यमंत्री जनसभा कर रहा है. भैरोंसिंह शेखावत यहां पर सभा कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.