बांसवाड़ा. शहर में स्थित जर्जर भवनों को लेकर नगर परिषद प्रशासन हरकत में आ गया है. मानसून के दौरान इस प्रकार के भवनों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिषद भवन मालिकों को नोटिस जारी कर रही है. भवन मालिकों की बेरुखी को देखते हुए नगर परिषद शनिवार को हरकत में आ गई और एक भवन ध्वस्त करने की कार्रवाई की.
शहर के घंटाघर चित्र स्थित त्रिपोलिया मार्ग पर एक खंडहर नुमा मकान को लेकर परिषद ने भवन मालिक नोटिस जारी किया था. इससे पहले भी परिषद दो बार नोटिस दे चुकी थी, लेकिन परिषद को इसका कोई भी जवाब नहीं मिला. जबकि इस मकान के दोनों और प्रमुख सड़क मार्ग होने के साथ लोगों की आवाजाही का एक मुख्य मार्ग है. बारिश के दौरान यह जर्जर भवन कभी भी बड़ी जनहानि का कारण बन सकता था. भवन मालिक की बेरुखी पर कनिष्ठ अभियंता मुकेश मधु के नेतृत्व में परिषद का दस्ता मौके पर पहुंचा और कनिष्ठ अभियंता की देखरेख में मजदूरों ने दोनों मार्गों पर पड़ने वाली मकान की जर्जर दीवारों को हटाने का काम शुरू किया.
पढ़ें: सीकर: नकली नोट मामले में बड़ा खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 3.6 लाख नकली नोट बरामद
नगर परिषद की कार्रवाई देखकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. आसपास के लोगों नें जर्जर भवन को लेकर कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके थे. आखिरकार परिषद के दस्ताने दीवारों को ध्वस्त कर त्रिपोलिया मार्ग पर आने जाने वाले लोगों पर लड़की रहने वाली खतरे की आशंका को खत्म कर दिया. बता दे कि परिषद ने शहर में स्थित जर्जर भवनों के मालिकों को लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं. शहर में इस प्रकार के करीब तीन दर्जन जर्जर भवन हैं. जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.