ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: नगर परिषद ने जर्जर भवन ढहाया, 3 दर्जन मालिकों को भेजा नोटिस - banswara news

बांसवाड़ा नगर परिषद ने शनिवार को एक जर्जर भवन को गिरा दिया. भवन के मालिक को 2 बार नोटिस भेजा जा चुका था लेकिन उसकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया था. परिषद ने मानसून के दौरान किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका के चलते शहर भर में करीब 3 दर्जन जर्जर भवन के मालिकों को नोटिस भेजा हैं.

city council demolishes a dilapidated building,  city council  dilapidated building,  dilapidated building in banswara , banswara news,  rajasthan news
नगर परिषद ने जर्जर भवन ढहाया, 3 दर्जन जर्जर भवन मालिकों को भेजा नोटिस
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:42 PM IST

बांसवाड़ा. शहर में स्थित जर्जर भवनों को लेकर नगर परिषद प्रशासन हरकत में आ गया है. मानसून के दौरान इस प्रकार के भवनों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिषद भवन मालिकों को नोटिस जारी कर रही है. भवन मालिकों की बेरुखी को देखते हुए नगर परिषद शनिवार को हरकत में आ गई और एक भवन ध्वस्त करने की कार्रवाई की.

3 दर्जन जर्जर भवन के मालिकों को भेजा नोटिस

शहर के घंटाघर चित्र स्थित त्रिपोलिया मार्ग पर एक खंडहर नुमा मकान को लेकर परिषद ने भवन मालिक नोटिस जारी किया था. इससे पहले भी परिषद दो बार नोटिस दे चुकी थी, लेकिन परिषद को इसका कोई भी जवाब नहीं मिला. जबकि इस मकान के दोनों और प्रमुख सड़क मार्ग होने के साथ लोगों की आवाजाही का एक मुख्य मार्ग है. बारिश के दौरान यह जर्जर भवन कभी भी बड़ी जनहानि का कारण बन सकता था. भवन मालिक की बेरुखी पर कनिष्ठ अभियंता मुकेश मधु के नेतृत्व में परिषद का दस्ता मौके पर पहुंचा और कनिष्ठ अभियंता की देखरेख में मजदूरों ने दोनों मार्गों पर पड़ने वाली मकान की जर्जर दीवारों को हटाने का काम शुरू किया.

पढ़ें: सीकर: नकली नोट मामले में बड़ा खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 3.6 लाख नकली नोट बरामद

नगर परिषद की कार्रवाई देखकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. आसपास के लोगों नें जर्जर भवन को लेकर कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके थे. आखिरकार परिषद के दस्ताने दीवारों को ध्वस्त कर त्रिपोलिया मार्ग पर आने जाने वाले लोगों पर लड़की रहने वाली खतरे की आशंका को खत्म कर दिया. बता दे कि परिषद ने शहर में स्थित जर्जर भवनों के मालिकों को लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं. शहर में इस प्रकार के करीब तीन दर्जन जर्जर भवन हैं. जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

बांसवाड़ा. शहर में स्थित जर्जर भवनों को लेकर नगर परिषद प्रशासन हरकत में आ गया है. मानसून के दौरान इस प्रकार के भवनों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिषद भवन मालिकों को नोटिस जारी कर रही है. भवन मालिकों की बेरुखी को देखते हुए नगर परिषद शनिवार को हरकत में आ गई और एक भवन ध्वस्त करने की कार्रवाई की.

3 दर्जन जर्जर भवन के मालिकों को भेजा नोटिस

शहर के घंटाघर चित्र स्थित त्रिपोलिया मार्ग पर एक खंडहर नुमा मकान को लेकर परिषद ने भवन मालिक नोटिस जारी किया था. इससे पहले भी परिषद दो बार नोटिस दे चुकी थी, लेकिन परिषद को इसका कोई भी जवाब नहीं मिला. जबकि इस मकान के दोनों और प्रमुख सड़क मार्ग होने के साथ लोगों की आवाजाही का एक मुख्य मार्ग है. बारिश के दौरान यह जर्जर भवन कभी भी बड़ी जनहानि का कारण बन सकता था. भवन मालिक की बेरुखी पर कनिष्ठ अभियंता मुकेश मधु के नेतृत्व में परिषद का दस्ता मौके पर पहुंचा और कनिष्ठ अभियंता की देखरेख में मजदूरों ने दोनों मार्गों पर पड़ने वाली मकान की जर्जर दीवारों को हटाने का काम शुरू किया.

पढ़ें: सीकर: नकली नोट मामले में बड़ा खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 3.6 लाख नकली नोट बरामद

नगर परिषद की कार्रवाई देखकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. आसपास के लोगों नें जर्जर भवन को लेकर कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके थे. आखिरकार परिषद के दस्ताने दीवारों को ध्वस्त कर त्रिपोलिया मार्ग पर आने जाने वाले लोगों पर लड़की रहने वाली खतरे की आशंका को खत्म कर दिया. बता दे कि परिषद ने शहर में स्थित जर्जर भवनों के मालिकों को लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं. शहर में इस प्रकार के करीब तीन दर्जन जर्जर भवन हैं. जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.