ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में OBC जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर अभियान

बांसवाड़ा में OBC जनगणना सहित कई मांगों को लेकर ओबीसी अधिकार मंच के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रतिनिधिमंडल और अधिकारियों ने डूंगरपुर, बांसवाड़ा सांसद के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम पत्र भिजवाया है. वहीं मंच के जिला प्रतिनिधि पुष्पेंद्र पाटीदार ने बताया कि,ओबीसी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है.

Banswara News,  rajasthan news, बांसवाड़ा न्यूज, राजस्थान
बांसवाड़ा में ओबीसी जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर अभियान
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:51 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में ओबीसी जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर ओबीसी अधिकार मंच द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में मंच के प्रतिनिधिमंडल ने डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा के जरिए प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र भिजवाया है.

इसके अलावा कांग्रेस नेता और पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा को भी ज्ञापन दिया गया है. वहीं ओबीसी अधिकार मंच के सत्यनारायण सोनी, नानू लालका मोड, भगवान सेवक, हरीश पाटीदार, अशोक भावसार, डॉक्टर हितेश पाटीदार, नरेश पाटीदार, ललित पंचाल, हसमुख पटेल, कमलेश राव आदि सांसद कटारा से मिले.

बांसवाड़ा में ओबीसी जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर अभियान

उन्हें अपनी मांगों से अवगत भी कराया उसके बाद 17 बिंदु वाला अपना ज्ञापन भी सौंपा. वहीं प्रधानमंत्री के लिए इस मांग पत्र में विभिन्न बिंदुओं पर मांग की गई है जो इस प्रकार हैं, 2021 की जनगणना में ओबीसी कॉलम को शामिल करने, मंडल आयोग की अनुशंसाओं को पूर्णता लागू करने, आबादी के अनुपात में विधानसभा लोकसभा सहित हर प्रकार की चुनाव प्रणाली में सीटों के आरक्षण, जिला मुख्यालय पर ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए खेल सुविधा युक्त छात्रावास का निर्माण, टीएसपी क्षेत्र में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में आरक्षण की मांग भी शामिल है.

पढ़ें: बांसवाड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि, मंत्री बामणिया ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

इस संबंध में पूर्व में जिला कलेक्टर सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए राज्य सरकार को भी मांग पत्र भेजा गया था. वहीं मंच के जिला प्रतिनिधि पुष्पेंद्र पाटीदार ने बताया कि, ओबीसी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है. इसके तहत विभिन्न जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के मार्फत केंद्र और राज्य सरकार तक उनकी मांगे पहुंचायी जा रही हैं.

बांसवाड़ा. जिले में ओबीसी जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर ओबीसी अधिकार मंच द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में मंच के प्रतिनिधिमंडल ने डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा के जरिए प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र भिजवाया है.

इसके अलावा कांग्रेस नेता और पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा को भी ज्ञापन दिया गया है. वहीं ओबीसी अधिकार मंच के सत्यनारायण सोनी, नानू लालका मोड, भगवान सेवक, हरीश पाटीदार, अशोक भावसार, डॉक्टर हितेश पाटीदार, नरेश पाटीदार, ललित पंचाल, हसमुख पटेल, कमलेश राव आदि सांसद कटारा से मिले.

बांसवाड़ा में ओबीसी जनगणना सहित विभिन्न मांगों को लेकर अभियान

उन्हें अपनी मांगों से अवगत भी कराया उसके बाद 17 बिंदु वाला अपना ज्ञापन भी सौंपा. वहीं प्रधानमंत्री के लिए इस मांग पत्र में विभिन्न बिंदुओं पर मांग की गई है जो इस प्रकार हैं, 2021 की जनगणना में ओबीसी कॉलम को शामिल करने, मंडल आयोग की अनुशंसाओं को पूर्णता लागू करने, आबादी के अनुपात में विधानसभा लोकसभा सहित हर प्रकार की चुनाव प्रणाली में सीटों के आरक्षण, जिला मुख्यालय पर ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए खेल सुविधा युक्त छात्रावास का निर्माण, टीएसपी क्षेत्र में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में आरक्षण की मांग भी शामिल है.

पढ़ें: बांसवाड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि, मंत्री बामणिया ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

इस संबंध में पूर्व में जिला कलेक्टर सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए राज्य सरकार को भी मांग पत्र भेजा गया था. वहीं मंच के जिला प्रतिनिधि पुष्पेंद्र पाटीदार ने बताया कि, ओबीसी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है. इसके तहत विभिन्न जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के मार्फत केंद्र और राज्य सरकार तक उनकी मांगे पहुंचायी जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.