बांसवाड़ा. शहर के नए बस स्टैंड के पास शनिवार शाम को उदयपुर के एक कारोबारी के साथ धोखाधड़ी की वारदात हो गई. एक महिला और दो पुरुषों ने पीतल के आभूषण को सोने का बताकर कारोबारी से 4 लाख 20 हजार रुपए की ठगी कर (brass jewellery sold as gold to a businessman) ली. कारोबारी ने इस ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में दी है.
शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही हमने सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं और आसपास के इलाके में तलाशी की जा रही है. कुछ फुटेज हाथ लगे हैं जिनमें आरोपी नजर आ रहे हैं. जिस मोबाइल नंबर से आरोपी कारोबारी के संपर्क में थे, वह नंबर अभी स्विच ऑफ है. उसकी भी जांच की जा रही है. उदयपुर डबोक के रहने वाले कारोबारी रमेश सोनी करीब 8 दिन पहले बालोतरा से उदयपुर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी एक परिवार से मुलाकात हुई और मुलाकात बातचीत में बदल गई.
पढ़ें: Rajasthan Cyber Fraud: सालभर में 45 हजार लोगों से 89 करोड़ की ठगी
इसके बाद दोनों ने आपस में मोबाइल नंबर बदले और अपने अपने रास्ते विदा हो गए. इसके बाद आरोपियों ने शुक्रवार को उनसे संपर्क किया और कहा कि उनके पास कुछ सोने के आभूषण हैं. जिन्हें वे बेचना चाहते हैं. आपकी बेटी की शादी है तो आप ही इनको खरीद लो. आरोपियों ने बातचीत में यह पता कर लिया था कि रमेश चंद की बेटी की आने वाले 2 महीने में शादी है. आरोपियों ने उन्हें शनिवार को बांसवाड़ा बुलाया.
पढ़ें: इस लड़की के झांसे में न आएं आप, सोशल मीडिया से 49 लोगों को बना चुकी है हनीट्रैप का शिकार
रमेश अपने दामाद के साथ गाड़ी से बांसवाड़ा पहुंचा. आरोपी लगातार फोन से उनके संपर्क में रहे और बांसवाड़ा उनकी गाड़ी पहुंचते ही उन्हें थैले में रखे हुए तमाम आभूषण दिखा दिए. धोखाधड़ी के शिकार हुए रमेश ने आभूषण उनके सामने थैले से निकालकर नहीं देखे और 420000 रुपए दे दिए. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. जब रमेश ने बैग खोलकर गाड़ी में देखा, तो उन्हें देखते ही समझ में आ गया यह तो पीतल के आभूषण हैं.