घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के भूंगड़ा थाना क्षेत्र के अजगरिया पाड़ा में रविवार को एक विवाहिता का अपने ही घर में फंदे लटका हुआ शव मिला. महिला पिंटू पत्नी पप्पू उम्र 20 वर्ष का शव मिलने के बाद पीहर पक्ष के लोगों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगते हुए दामाद के घर धावा बोल दिया. जिसके बाद लड़की के ससुराल पक्ष ने घर से भागकर जान बचाई. बता दें कि इस घटना से गांव में दशहत का माहौल हो गया.
यह भी पढे़ं- जोधपुर में छाया कांगो फीवर का आतंक, 2 दिनों में हुई 3 मौतें
सूचना पर भूंगड़ा थाना पुलिस और घाटोल तहसीलदार राकेश न्यौल मौके पर पहुंचे और पीहर पक्ष के लोगों से समझाइश के प्रयास किये. लेकिन, वे अपनी बात पर अड़े रहे और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मौके पर बढ़ता तनाव और परिजनों के आक्रोश को देख घाटोल तहसीलदार ने मोटागांव, सदर थाना और क्यूआरटी का अतिरिक्त जाप्ता मंगवा कर हालत काबू किए. पुलिस ने पीहर पक्ष के लोगों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया तब परिजन शव के पोस्टमार्टम को तैयार हुए. जिसके बाद शव को बांसवाड़ा मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिये रखवाया गया.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में भी बसे अवैध बांग्लादेशी, NRC खोल निकाला जाना चाहिए बाहर : भाजपा नेता देवनानी
मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पिंटू की अजगरिया पाड़ा निवासी पप्पू से 6 माह पूर्व शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पप्पू पिंटू के साथ आए दिन शराब पीकर मारपीट करता रहता था. रविवार को दोपहर बेटी की मौत की सुचना पर मौके पर पहुंचे तो शव फर्श पर पड़ा हुआ था और पास ही फंदा लटका हुआ था. फिलहाल पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात है.