बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. पार्टी ने बुधवार को जिला कार्यसमिति की बैठक के साथ चुनावी शंखनाद कर दिया. संभागीय प्रभारी हेमराज मीणा के मुख्य आतिथ्य में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने चुनाव को लेकर अपने सुझाव रखे. पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का निर्णय करते हुए पंचायत राज चुनाव की रणनीति करीब-करीब तय कर ली गई. बैठक के दौरान सांसद कनक मल कटारा और पार्टी विधायकों के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
उदयपुर रोड स्थित एक वाटिका में आयोजित बैठक को बतौर मुख्य अतिथि उदयपुर संभाग प्रभारी मीणा ने संबोधित करते हुए चुनाव के दौरान पार्टी की रीति-नीति क्या रहेगी? अपने विचार रखे और पदाधिकारियों से अपने सुझाव रखने का आह्वान किया. मीणा ने राज्य की गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि कांग्रेस के झगड़े का खामियाजा आम जनता भुगत रही है.
पंचायत राज चुनाव में जनता सरकार को इसका सबक सिखाएगी. जिला प्रभारी प्रमोद सामर ने बिजली की बढ़ी हुई दरों का मामला उठाते हुए कहा कि इस मसले पर कांग्रेस ने जनता के साथ कुठाराघात किया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को उठाते हुए कार्यकर्ताओं से उन्हें जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया.
सांसद कटारा ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की और कार्यकर्ताओं का ध्यान दिलाते हुए कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जनता से जो भी वादे किए थे, एक-एक कर उन्हें पूरे किए जा रहे हैं. हमने जो कहा उसे हकीकत के धरातल पर भी उतारा है. जन हितैषी कई योजनाएं लाई गई और बड़ी संख्या में पात्र लोगों को उनका फायदा भी मिला.
पढ़ेंः राजस्थान : तंगहाली में पूरा परिवार तबाह...पति के बाद अब महिला ने भी 3 बच्चों संग खाया जहर, दो की मौत
जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांग्रेस जिन वादों को लेकर सत्ता में आई है, किसी एक भी वादे को पूरा नहीं किया. बिजली की दरें बढ़ा दी गई, बेरोजगार अभी भी बेरोजगारी भत्ते के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, ऋण माफी कुछ लोगों तक ही सीमित रह गई. ऐसे में कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान जनता तक सरकारी विफलताओं को ले जाना होगा.
उन्होंने वर्तमान माहौल को देखते हुए बहुमत के साथ प्रधान और जिला प्रमुख बनाए जाने का भरोसा दिलाया. घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, जीतमल खाट सहित कई जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे. बैठक में जिले के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे.