बांसवाड़ा . लोकसभा चुनाव के मैदान में शुरू हुए घमासान के बीच बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आज नामांकन पत्र भरेंगे. दोनों प्रत्याशियों की ओर से नामांकन भरे जाने से पहले भाजपा और कांग्रेस की जनसभा होगी. इसके बाद रैली निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र भरेंगे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष चांदमल जैन ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी ताराचंद भगोरा दोपहर 1 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इससे पहले सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय के बाहर जन सभा रखी गई है. जिसे सीएम अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, पूर्व मंत्री बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय आदि संबोधित करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कनक मल कटारा भी आज नामांकन पत्र भरेंगे. पार्टी प्रवक्ता गौर सिंह राव ने बताया कि सुबह 11 बजे कुशलबाग मैदान में जनसभा होगी जिसे पूर्व मंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद कार्यकर्ता नामांकन भरने के लिए कलक्ट्रेट रवाना होंगे. दोनों ही पार्टियों की जनसभा और नामांकन रैली को देखते हुए पुलिस की ओर से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं.