बांसवाड़ा. जिले के घाटोल उपखण्ड क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था जानलेवा साबित हो रही है. उपखण्ड क्षेत्र में झूलते तार व क्षतिग्रस्त झुके पोल से होने वाले हादसों से विभाग सबक नहीं ले रहा है.
घाटोल उपखण्ड क्षेत्र में पिछले 7 दिनों में बिजली के करंट से 3 बड़े हादसे हो गये, लेकिन बिजली विभाग इन हादसों से सबक नहीं ले रहा है. क्षेत्र में बिजली व्यवस्था राम भरोसे पर चल रही है. जगह-जगह झुके पोल और झूलते तारों से हो रहे हादसों के बाद भी बिजली विभाग इन झूलते तारों और झुके पोल को बदलने का काम नहीं कर ही है.
यही कारण है कि पिछले 2 हफ्ते के भीतर कस्बे में कई घटनाएं सामने आई है. 21 मई को सवनिया के आबादी क्षेत्र में ट्रासंफार्मर में करंट दौड़ने से एक भैंस की मौत हो गई. 22मई को रूपारेल में घर के बाहर लगे पोल के पास खेल रही 7 साल की लड़की को करंट लगने से झुलस गई और शुक्रवार 24 मई को घाटोल के गांधी बस्ती में घोड़ो से भरा ट्रक तारों में उलझ गया और धमाके के साथ शॉट सर्किट हो गया जिससे बस्ती में लाइट गुल हो गई और बड़ा हादसा होने से टल गया.