बांसवाड़ा. प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला रविवार सुबह बांसवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अपने निजी स्वार्थ को पूरा कर राज्यसभा में जाने के लिए पार्टी को छोड़ा (BD Kalla said Kapil Sibal left Congress party in personal interest) है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए एक विशेष नीति बनाकर के चीफ सेक्रेटरी को सौंपी गई है. जब भी वह अप्रूव हो जाएगी और नीति के अंदर आने वाले सभी शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ मिलेगा.
राज्यसभा में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी इस सवाल को लेकर बीडी कल्ला ने कहा कि कांग्रेस की 3 सीटें पक्की है. उन्होंने बताया 108 सीट हमारे पास है एक आरएलपी, दो कम्युनिस्ट, एक बीटीपी व अन्य मिलाकर के कुल 126 सीट होती है. उन्होंने कहा हमें 123 नंबर ही 3 सीटों के लिए चाहिए. भाजपा जहां 2 सीटों पर दबा कर रही है जबकि उनके पास इस समय 71 नंबर है और उन्हें 82 नंबर चाहिए. सवाल तो उनसे पूछना चाहिए कि वह यह नंबर कहां से लाएंगे. उन्होंने कहा कि यह पार्टी हाईकमान और मुख्यमंत्री तय करेंगे कि कौन प्रत्याशी होगा और कौन नहीं.
निजी स्वार्थ से पार्टी छोड़ रहे नेता: शिक्षा मंत्री से जब पूछा गया कि चिंतन शिविर के बाद लगातार पदाधिकारी कांग्रेस छोड़ रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कपिल सिब्बल को निजी स्वार्थ सिद्ध करते हुए राज्यसभा जाना था इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी। साथ ही उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में जो भी निर्णय लिए गए हैं. उनके अच्छे परिणाम आएंगे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार अग्रसर होती जा रही है.
शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए नीति बनाकर चीफ सेक्रेटरी को सौंपी: प्रदेश में शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर उन्होंने बताया कि जब मैं शिक्षा मंत्री बना तो मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रांसफर के लिए पॉलिसी बनानी चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सभी स्तर के शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए एक पॉलिसी तैयार की है. जिसे चीफ सेक्रेटरी को सौंप दिया गया है. जैसे ही यह अप्रूव होगी तो इस नीति के तहत आने वाले तमाम शिक्षकों को चाहे वह किसी भी ग्रेड के हों उन्हें स्थानांतरण का लाभ मिलेगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नकल विरोधी कानून तैयार है. इसमें 12 साल तक की सजा और ₹ 9 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान है. इसलिए आने वाली 23-24 जुलाई को शिक्षक पात्रता परीक्षा होने वाली है जिसमें निश्चित मान के चलिए कोई नकल नहीं होगी.