बांसवाड़ा. शहर में कंधार वाड़ी क्षेत्र में निवासरत समरोज खान के19 वर्षीय बेटे फरदीन का पड़ोस में ही रहने वाले एक बच्चे के साथ किसी बात को लेकर गत दिनों झगड़ा हो गया. इस मामले को लेकर दोनों बच्चों के बीच समझौता हो गया था. शुक्रवार रात पड़ोसी बच्चा अपने एक दर्जन साथियों के साथ फरदीन के घर पहुंचा और अपने साथियों संग हमला करते हुए उसे चाकू घोंप दिया. इस बीच अपने बच्चे पर हमला होते देख कर समरोज खान घर से बाहर निकले और हमलावरों को ललकारते हुए कुछ बच्चों को पकड़ लिया.
गली में हो रहा हल्ला सुनकर अन्य लोग भी पहुंच गए. इसका फायदा उठाते हुए हमलावर वहां से भाग निकले. हमले में घायल फरदीन को तत्काल महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार है. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग पहुंच गए. कोतवाली थाना प्रभारी आंजना जाब्ते के साथ हॉस्पिटल पहुंचे जहां घायल के परिजनों से मिलने के बाद पुलिस में रिपोर्ट दी गई.
कोतवाल के अनुसार बच्चों के बीच के विवाद हुआ. परिवार जनों के अनुसार चाकू मारा गया. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा. हमले में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है. घायल के पिता समरोज खान के अनुसार गली में ही रहने वाले उनके पड़ोसी के बच्चे के साथ फरदीन का विवाद हो गया था. इस मामले में दोनों के बीच समझौता भी हो गया लेकिन शुक्रवार देर रात वह अपने साथियों के साथ हमारे घर पहुंचा और फरदीन को चाकू मार दिया. मेरे बीच बचाव पर हमलावर भाग छूटे. हमने पुलिस में रिपोर्ट दे दी है.