बांसवाड़ा. अंजुमन इस्लामिया के सदर सोहराब खान उर्फ गोटा के बहुचर्चित हत्याकांड में 2 साल बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस शूटर तक पहुंचने में कामयाब रही. आरोपी मुंबई की एक दरगाह में छुपा था, जिसे कोटा पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित लोगों के साथ दबोच लिया. कोतवाली पुलिस सोमवार को उसे बांसवाड़ा ले आई.
पुलिस इस मामले में 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें चार शूटर शामिल हैं. दिसंबर 2017 में तत्कालीन सदर सोहराब खान की राज तालाब पर चार से पांच अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि बाइक सवार हत्यारों का कुछ लोगों ने पीछा भी किया लेकिन, उन पर भी फायरिंग कर हत्यारे भाग निकले.
पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड से शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई और कई दिनों तक तनाव के हालात रहे. अमजद की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. वहीं जांच के बाद शहर के ही आदतन अपराधी सिराज सहित 11 जनों को गिरफ्तार कर लिया. जमीन विवाद के चलते सिराज ने सदर सोहराब खान की भाड़े के लोगों से हत्या करवाई थी.
पढ़ें: कोटा: व्यक्ति की अचानक हुई मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने शूटर कासम, अकीब उर्फ लाला, अमन संजरी और आसिफ को भी दबोच लिया लेकिन, पांचवा शूटर झालावाड़ निवासी जाहिद हुसैन उर्फ गोलू पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद हाथ नहीं आया. पुलिस ने उसकी तलाश में कोटा, झालावाड़ आदि के कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश भी दी. लेकिन, पुलिस को जाहिद का कोई पता नहीं चल पाया.
वहीं बाद में कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में घटित एक हत्याकांड के सिलसिले में कोटा पुलिस ने मुंबई स्थित बाबा दमदार शाह दरगाह टापरी में दबिश दी. जहां पुलिस को आरोपियों के साथ जाहिद भी छुपा मिला. जिसे पुलिस कोटा ले गई. सूचना पर कोतवाली से एक टीम कोटा भेजी गई, जो शूटर जाहिद को बापर्दा लेकर बांसवाड़ा लौटी.
पढ़ें: सीकरः बहाने से एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से निकाले 5 हजार रुपए
कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार जाहिद के खिलाफ झालावाड़ बारां आदि में हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और फिरौती के मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 1 हजार रुपए का इनाम घोषित है. फिलहाल उसे शिनाख्ती के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है और शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी.