ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में 15 दिवसीय दशहरा मेला की तैयारियां शुरु - बांसवाड़ा दशहरा मेला खबर

बांसवाड़ा नगर परिषद की ओर से 15 दिवसीय दशहरा मेले के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस मेले के 2 पार्ट होंगे. जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद करेगी, तो वहीं सजावट का काम ठेकेदार के पाले में होगा.

Preparations for Dussehra fair, दशहरा मेला की तैयारियां
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 3:29 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में होने वाले 15 दिवसीय दशहरा मेला की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. सोमवार को देर शाम नगर परिषद सभागार में मेले की सजावट के ठेके के लिए खुली बोली लगाई गई. परिषद की ओर से इसके लिए आरक्षित दर 3600000 रुपए रखी गई. जो कि पचास लाख पर जा कर खत्म हुई. जिस पर प्रशासनिक समिति की ओर से अपनी मुहर लगा दी गई. यह प्रक्रिया लगभग 2 घंटे तक चली.

आपको बता दें की आरक्षित दर के मुकाबले सजावट और बसावट के लिए ठेका राशि करीब 40% तक अधिक पहुंची है. वर्ष 2018-19 के दौरान यह राशि 38 लाख ₹15000 थी, वहीं 2017 -18 के दौरान ठेका राशि में ₹ 577000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

15 दिवसीय दशहरा मेला की तैयारियां शुरु

बोली दाताओं की मांग पर प्रशासनिक समिति की ओर से अंतिम समय में नियम शर्तों में बदलाव करते हुए सफाई और सुरक्षा के नाम पर ₹10,0000 की रियायत दी गई. नगर परिषद मेले के दौरान सफाई करवाएगी. साथ ही होमगार्ड के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम करेगी. 29 सितंबर से कुशल बाग में शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय मेले में नगर परिषद की ओर से तमाम प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन की व्यवस्था की जाएगी. वहीं अन्य सारी व्यवस्थाएं ठेकेदार संभालेगा.

पढे़ं: कोटा: सवा अरब की लागत से बने राजस्थान के सबसे लंबे पुल में दरार, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

बोली के दौरान नगर सभापति मंजू बाला पुरोहित, उपसभापति महावीर वोरा, कमिश्नर प्रभुलाल भाबोर, एक्स ईएन दिलीप गुप्ता आदि भी मौजूद थे. कमिश्नर बाबर ने बताया कि सांस्कृतिक आयोजनों को छोड़कर मेले की तमाम व्यवस्थाएं ठेकेदार के जिम्मे होंगी. 15 दिवसीय मेला 28 सितंबर से शुरू होगा.

बांसवाड़ा. जिले में होने वाले 15 दिवसीय दशहरा मेला की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. सोमवार को देर शाम नगर परिषद सभागार में मेले की सजावट के ठेके के लिए खुली बोली लगाई गई. परिषद की ओर से इसके लिए आरक्षित दर 3600000 रुपए रखी गई. जो कि पचास लाख पर जा कर खत्म हुई. जिस पर प्रशासनिक समिति की ओर से अपनी मुहर लगा दी गई. यह प्रक्रिया लगभग 2 घंटे तक चली.

आपको बता दें की आरक्षित दर के मुकाबले सजावट और बसावट के लिए ठेका राशि करीब 40% तक अधिक पहुंची है. वर्ष 2018-19 के दौरान यह राशि 38 लाख ₹15000 थी, वहीं 2017 -18 के दौरान ठेका राशि में ₹ 577000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

15 दिवसीय दशहरा मेला की तैयारियां शुरु

बोली दाताओं की मांग पर प्रशासनिक समिति की ओर से अंतिम समय में नियम शर्तों में बदलाव करते हुए सफाई और सुरक्षा के नाम पर ₹10,0000 की रियायत दी गई. नगर परिषद मेले के दौरान सफाई करवाएगी. साथ ही होमगार्ड के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम करेगी. 29 सितंबर से कुशल बाग में शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय मेले में नगर परिषद की ओर से तमाम प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन की व्यवस्था की जाएगी. वहीं अन्य सारी व्यवस्थाएं ठेकेदार संभालेगा.

पढे़ं: कोटा: सवा अरब की लागत से बने राजस्थान के सबसे लंबे पुल में दरार, भारी वाहनों के आवागमन पर रोक

बोली के दौरान नगर सभापति मंजू बाला पुरोहित, उपसभापति महावीर वोरा, कमिश्नर प्रभुलाल भाबोर, एक्स ईएन दिलीप गुप्ता आदि भी मौजूद थे. कमिश्नर बाबर ने बताया कि सांस्कृतिक आयोजनों को छोड़कर मेले की तमाम व्यवस्थाएं ठेकेदार के जिम्मे होंगी. 15 दिवसीय मेला 28 सितंबर से शुरू होगा.

Intro:बांसवाड़ाl नगर परिषद द्वारा 15 दिवसीय दशहरा मेला के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैl इस मेले के 2 पार्ट होंगेl सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन नगर परिषद करेगी वही सजावट और बसावट ठेकेदार के पाले में होगाl सजावट और बसावट के ठेके के लिए नगर परिषद में खुली बोली लगाई गईl


Body:देर शाम नगर परिषद सभागार में खुली बोली का आयोजन किया गयाl परिषद द्वारा इसके लिए आरक्षित दर 3600000 रुपए रखी गईl करीब 2 घंटे तक चली इस प्रक्रिया में ठेकेदारों द्वारा धीरे धीरे राशि बढ़ाई जाती रही जो अंत में पचास लाख ₹1000 तक पहुंची और इस पर प्रशासनिक समिति द्वारा अपनी मुहर लगा दी गईl

करीब 30% राशि का इजाफा

आपको बता दे की आरक्षित दर के मुकाबले सजावट और बसावट के लिए ठेका राशि करीब 40% तक अधिक पहुंची हैl परिषद द्वारा 3600000 रुपए की आरक्षित दर रखी गई जिसके मुकाबले पचास लाख ₹1000 पहुंच गईl वर्ष 2018 -19 के दौरान यह राशि 38 लाख ₹15000 थी वही 2017 -18 के दौरान ठेका राशि में ₹577000 की बढ़ोतरी दर्ज की गईl


Conclusion:सफाई और सुरक्षा की शर्तों में संशोधन

बोली दाताओं की मांग पर प्रशासनिक समिति द्वारा अंतिम समय में नियम शर्तों में बदलाव करते हुए सफाई और सुरक्षा के नाम पर ₹100000 की रियायत दी गईl नगर परिषद मेले के दौरान सफाई करवाएगी वही होमगार्ड के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम करेगीl 29 सितंबर से कुशल बाग में शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय मेले में नगर परिषद द्वारा तमाम प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन की व्यवस्था की जाएगी वही अन्य सारी व्यवस्थाएं ठेकेदार संभालेगाl खुली बोली के दौरान नगर सभापति मंजू बाला पुरोहित उपसभापति महावीर वोरा, कमिश्नर प्रभुलाल भाबोर, एक्स ई एन दिलीप गुप्ता आदि भी मौजूद थेl कमिश्नर बाबर ने बताया कि सांस्कृतिक आयोजनों को छोड़कर मेले की तमाम व्यवस्थाएं ठेकेदार के जिम्मे होगीl 15 दिवसीय मेला 28 सितंबर से शुरू होगाl

बाइट..... प्रभुलाल भाबोर कमिश्नर नगर परिषद बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.