ETV Bharat / state

बांसवाड़ा पुलिस ने किया सेल्समैन के साथ लूट का खुलासा...

बांसवाड़ा पुलिस ने सेल्समैन के साथ हुई डेढ़ लाख रुपये की लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. वहीं पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

loot exposed, loot from salesmen
बांसवाड़ा पुलिस ने किया सेल्समैन के साथ लूट का खुलासा
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:44 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के अरथुना इलाके में एक फर्म के सेल्समैन के साथ हुई लूटपाट की वारदात का खुलासा करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. गत माह अज्ञात लोगों ने चाकू की नोक पर सेल्समैन से डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूटी थी. पुलिस अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज और आदतन अपराधियों से पूछताछ के आधार पर इस वारदात में शामिल 5 में से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक नाबालिग को डिटेन किया गया है. पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

21 जुलाई को बागीदौरा गढ़ी रूट पर यह वारदात सामने आई थी. सेल्समैन अमित वसूली कर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में टामटिया पाल मेन रोड डीपी के पास अचानक दो बाइकों पर 4 अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और मोटरसाइकिल की चाबी निकालते हुए अमित को चाकू दिखाकर डेढ़ लाख रुपये की नगदी और दस्तावेज छीन ले गए. लुटेरे अमित के 3 हजार रुपये और एटीएम कार्ड आदि भी निकाल ले गए थे.

पढ़ें- अजमेर: प्लास्टिक की फैक्ट्री में चोरी की वारदात

जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गज वीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रकाश चंद, अशोक कुमार, महिपाल, रमनलाल, महेंद्र और भानु प्रताप सिंह की टीम बनाई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की. गलियाकोट निवासी लोकेश खटीक और सिलोही निवासी धर्मेश पुत्र मोहनलाल पाटीदार और उनके एक साथी नाबालिग को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो पूरी वारदात सिलसिलेवार सामने आ गई.

पढ़ें- अजमेर: मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवाए 76 लाख रुपये, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पूछताछ में लोकेश ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी की मार्केटिंग करता है और व्यापारियों से कलेक्शन का काम भी देख रहा था. इसके चलते उसे सागवाड़ा और गढ़ी के आसपास के क्षेत्रों में मार्केटिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों की वसूली के संबंध में जानकारी मिल गई थी. उसी दौरान उसने अमित पाटीदार पर नजर रखना शुरू कर दिया और वारदात को अंजाम देने के लिए धर्मेश के अतिरिक्त शक्ति सिंह सनी व एक बाल अपचारी को तैयार किया. थाना प्रभारी के अनुसार वारदात के बाद इन लोगों ने नगदी का बंटवारा कर लिया था. लोकेश्वर धर्मेश के कब्जे से लूट राशि और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं. उनके दोनों साथियों की तलाश की जा रही है.

बांसवाड़ा. जिले के अरथुना इलाके में एक फर्म के सेल्समैन के साथ हुई लूटपाट की वारदात का खुलासा करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. गत माह अज्ञात लोगों ने चाकू की नोक पर सेल्समैन से डेढ़ लाख रुपये की नकदी लूटी थी. पुलिस अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज और आदतन अपराधियों से पूछताछ के आधार पर इस वारदात में शामिल 5 में से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक नाबालिग को डिटेन किया गया है. पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

21 जुलाई को बागीदौरा गढ़ी रूट पर यह वारदात सामने आई थी. सेल्समैन अमित वसूली कर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में टामटिया पाल मेन रोड डीपी के पास अचानक दो बाइकों पर 4 अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और मोटरसाइकिल की चाबी निकालते हुए अमित को चाकू दिखाकर डेढ़ लाख रुपये की नगदी और दस्तावेज छीन ले गए. लुटेरे अमित के 3 हजार रुपये और एटीएम कार्ड आदि भी निकाल ले गए थे.

पढ़ें- अजमेर: प्लास्टिक की फैक्ट्री में चोरी की वारदात

जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गज वीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रकाश चंद, अशोक कुमार, महिपाल, रमनलाल, महेंद्र और भानु प्रताप सिंह की टीम बनाई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की. गलियाकोट निवासी लोकेश खटीक और सिलोही निवासी धर्मेश पुत्र मोहनलाल पाटीदार और उनके एक साथी नाबालिग को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो पूरी वारदात सिलसिलेवार सामने आ गई.

पढ़ें- अजमेर: मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवाए 76 लाख रुपये, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पूछताछ में लोकेश ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी की मार्केटिंग करता है और व्यापारियों से कलेक्शन का काम भी देख रहा था. इसके चलते उसे सागवाड़ा और गढ़ी के आसपास के क्षेत्रों में मार्केटिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों की वसूली के संबंध में जानकारी मिल गई थी. उसी दौरान उसने अमित पाटीदार पर नजर रखना शुरू कर दिया और वारदात को अंजाम देने के लिए धर्मेश के अतिरिक्त शक्ति सिंह सनी व एक बाल अपचारी को तैयार किया. थाना प्रभारी के अनुसार वारदात के बाद इन लोगों ने नगदी का बंटवारा कर लिया था. लोकेश्वर धर्मेश के कब्जे से लूट राशि और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं. उनके दोनों साथियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.