बांसवाड़ा. शहर में पटाखों की तरह आवाज करने वाली बाइक पर आखिरकार कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई. बाइक की कर्कश आवाज के चलते आमजन में भी खौफ बना रहता है. जिसको लेकर बांसवाड़ा पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में इस प्रकार की बाइक जब्त की और वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया.
इस प्रकार की आवाज वाली बाइक से बड़े पैमाने पर शहर में कुछ युवा स्टंट भी दिखाते हैं. इससे कई बार हड़बड़ी में दुर्घटनाएं तक हो जाती हैं. इसके लोकर लगातार शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंच रही थी. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उसी क्रम में कोतवाली थाना अधिकारी भैया लाल आंजना के नेतृत्व में शहर में पुलिस ने इस प्रकार की बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मचारियों की तीन टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंः बांसवाड़ा रोडवेज 7 सितंबर से शुरू करेगा बस सेवा, इन रूटों पर चलेंगी बसें
थानाधिकारी आंजना ने बताया कि, पटाखों की आवाज वाली 19 बाइकों को जब कर चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बाइक चालकों से 9 हजार की जुर्माना राशि भी वसूली गई है. साथ ही चालकों को भविष्य में इस प्रकार के साइलेंसर उपयोग करने के लिए चेतावनी भी दी गई. रविवार को पुलिस की इस कार्रवाई से इस प्रकार की बाइक चलाने वाले लोगों में खलबली मच गई और बहुत से लोगों ने अपने स्तर पर ही साइलेंसर खुलवाने शुरू कर दिए.