ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: निकाय चुनाव में जीते तो रेलवे के लिए केंद्र से करेंगे पैरवी: गुलाबचंद कटारिया

बांसवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बांसवाड़ा में रेल लाने पर राज्य सरकार अपना हिस्सा नहीं देती है. हम केंद्र सरकार के समक्ष जनजाति बाहुल्य होने की दुहाई देकर पूरी परियोजना के लिए केंद्र सरकार के समक्ष पैरवी करेंगे. लेकिन अगर चुनाव परिणाम उल्टे रहे तो हम किस मुंह से सरकार से यह मांग कर पाएंगे.

banswara news, opposition leader, बांसवाड़ा समाचार, भाजपा नेता
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 6:45 AM IST

बांसवाड़ा. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया नगर परिषद चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सोमवार शाम को बांसवाड़ा पहुंचे. उन्होंने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. कटारिया ने चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर खींचतान को लेकर वरिष्ठ नेताओं को आड़े हाथ भी लिया.

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया नगर परिषद चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सोमवार शाम को बांसवाड़ा पहुंचे

इस दौरान कटारिया ने अफसोस जताया कि चाहे धारा 370 का मामला हो या 35a अथवा राम मंदिर का घोषणा पत्र. वर्षों से राम जन्मभूमि के मसले पर देश में विद्वेष का वातावरण था. हमारे प्रधानमंत्री ने न्यायालय से इस मामले पर नियमित सुनवाई कर इसका फैसला करने का आग्रह किया था. आखिरकार न्यायालय का फैसला भी आ गया. पूरा देश इस फैसले का स्वागत कर रहा है. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहां कि हमें निराशा छोड़कर चौगुनी ताकत से यह चुनाव लड़ना चाहिए.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: झालावाड़ की चंद्रभागा नदी पर फैले कूड़ा-कर्कट की हुई सफाई, एनीकट से नदी में छोड़ा गया पानी

उन्होंने कहा कि आखिरकार जनता ने हमें ताकत दी है. इसके बावजूद भी यदि तुम टिकट को लेकर एक दूसरे से उलझ रहे हो, तो फिर उसका मैं भी कुछ नहीं कर सकता. कटारिया ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि यदि बांसवाड़ा में रेल लाने पर राज्य सरकार अपना हिस्सा नहीं देती है, तो भी हम केंद्र सरकार के समक्ष जनजाति बाहुल्य होने की दुहाई देकर पूरी परियोजना के लिए केंद्र सरकार के समक्ष पैरवी करेंगे. लेकिन यदि चुनाव परिणाम उल्टे रहे तो आखिर हम किस मुंह से सरकार से यह मांग कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार

करीब 20 मिनट के अपने धाराप्रवाह संबोधन में राज्य सरकार पर खजाना खाली होने का राग अलापने का आरोप लगाते हुए कहा कि 11 महीने बाद भी राज्य सरकार एक भी बड़ा काम नहीं कर पाई है. इस दौरान डूंगरपुर, बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

बांसवाड़ा. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया नगर परिषद चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सोमवार शाम को बांसवाड़ा पहुंचे. उन्होंने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. कटारिया ने चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर खींचतान को लेकर वरिष्ठ नेताओं को आड़े हाथ भी लिया.

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया नगर परिषद चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सोमवार शाम को बांसवाड़ा पहुंचे

इस दौरान कटारिया ने अफसोस जताया कि चाहे धारा 370 का मामला हो या 35a अथवा राम मंदिर का घोषणा पत्र. वर्षों से राम जन्मभूमि के मसले पर देश में विद्वेष का वातावरण था. हमारे प्रधानमंत्री ने न्यायालय से इस मामले पर नियमित सुनवाई कर इसका फैसला करने का आग्रह किया था. आखिरकार न्यायालय का फैसला भी आ गया. पूरा देश इस फैसले का स्वागत कर रहा है. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहां कि हमें निराशा छोड़कर चौगुनी ताकत से यह चुनाव लड़ना चाहिए.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: झालावाड़ की चंद्रभागा नदी पर फैले कूड़ा-कर्कट की हुई सफाई, एनीकट से नदी में छोड़ा गया पानी

उन्होंने कहा कि आखिरकार जनता ने हमें ताकत दी है. इसके बावजूद भी यदि तुम टिकट को लेकर एक दूसरे से उलझ रहे हो, तो फिर उसका मैं भी कुछ नहीं कर सकता. कटारिया ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि यदि बांसवाड़ा में रेल लाने पर राज्य सरकार अपना हिस्सा नहीं देती है, तो भी हम केंद्र सरकार के समक्ष जनजाति बाहुल्य होने की दुहाई देकर पूरी परियोजना के लिए केंद्र सरकार के समक्ष पैरवी करेंगे. लेकिन यदि चुनाव परिणाम उल्टे रहे तो आखिर हम किस मुंह से सरकार से यह मांग कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार

करीब 20 मिनट के अपने धाराप्रवाह संबोधन में राज्य सरकार पर खजाना खाली होने का राग अलापने का आरोप लगाते हुए कहा कि 11 महीने बाद भी राज्य सरकार एक भी बड़ा काम नहीं कर पाई है. इस दौरान डूंगरपुर, बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व मंत्री भवानी जोशी, घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Intro:बांसवाड़ा। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया नगर परिषद चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आज शाम बांसवाड़ा पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं में पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए उनमें जोश भरा।


Body:बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री कटारिया ने चुनाव को लेकर स्थानीय स्तर पर खींचतान पर वरिष्ठ नेताओं को आडे हाथ भी लिया। उन्होंने अफसोस जताया कि चाहे धारा 370 का मामला हो या 35a अथवा राम मंदिर का घोषणा पत्र। वर्षों से राम जन्मभूमि के मसले पर देश में विद्वेष का वातावरण था। हमारे प्रधानमंत्री ने न्यायालय से इस मामले पर नियमित सुनवाई कर इसका फैसला करने का आग्रह किया था जोकि पार्टी ठेठ से ही कह रही थी। आखिरकार न्यायालय का फैसला भी आ गया। पूरा देश का स्वागत कर रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को फटकारते हुए कहां की हमें निराशा की बजाए चौगुनी ताकत से यह चुनाव लड़ना चाहिए।


Conclusion:आखिरकार जनता ने हमें यह ताकत दी है। इसके बावजूद भी यदि तुम टिकट को लेकर एक दूसरे से उलझ रहे हो तो फिर उसका मैं भी कुछ नहीं कर सकता। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि यदि बांसवाड़ा में रेल लाने पर राज्य सरकार अपना हिस्सा नहीं देती है तो भी हम केंद्र सरकार के समक्ष जनजाति बाहुल्य होने की दुहाई देकर पूरी परियोजना के लिए केंद्र सरकार के समक्ष पैरवी करेंगे लेकिन यदि चुनाव परिणाम उल्टे रहे तो आखिर हम किस मुंह से सरकार से यह माल कर पाएंगे। करीब 20 मिनट के अपने धाराप्रवाह संबोधन में राज्य सरकार पर खजाना खाली होने का राग अलापने का आरोप लगाते हुए कहा कि 11 महीने बाद भी राज्य सरकार एक भी बड़ा काम नहीं कर पाई है केवल तनख्वाह दे पा रही है। डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया पूर्व मंत्री भवानी जोशी घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा पूर्व सांसद मान शंकर निनामा पूर्व जिला अध्यक्ष ओम पालीवाल भगवत पुरी उपसभापति महावीर वोहरा आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला अध्यक्ष मनोहर त्रिवेदी जिला महामंत्री गोविंद सिंह राव लाल सिंह पटेल सहित कई प्रमुख नेता मंचासीन थे। सम्मेलन में नगर परिषद चुनाव में वार्ड प्रत्याशी और ग्रामीण शहरी कार्यकर्ता और प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे। मुकेश रावत ने संचालन किया।
..............

गुलाबचंद कटारिया नेता प्रतिपक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.