बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर में 29 मार्च को हुए मर्डर केस (Banswara Murder Case) का कोतवाली पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है. हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी राजेश कुमार मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मौका-ए-वारदात पर जांच-पड़ताल के दौरान एक चश्मा मिला था. इसी के आधार पर आगे की जांच शुरू की गई थी और फिर आरोपियों को पकड़ लिया गया. घटना के बाद से फरार आरोपी बांसवाड़ा से गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहे फिर एमपी भाग गए. यहां से वह जयपुर चले गए. जयपुर पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर मांगा गया है. एक आरोपी कालिका माता क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय अजय पुत्र रामू भाई है तो दूसरा 18 वर्षीय कालिका माता क्षेत्र निवासी मीतराज पुत्र दीपेश सिंह है. बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 29 मार्च को बांसवाड़ा शहर की इंदिरा कॉलोनी में रात्रि के समय एक युवक की हत्या कर दी गई थी.
पढ़ें. Firing Case in Dholpur: युवक को सीने में गोली मारकर बदमाश फरार
धारदार हथियारों से युवक पर कई वार किए गए थे जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. युवक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी समीर उर्फ चांद बाबू उम्र 27 वर्ष स्थानीय निवासी इंदिरा कालोनी के रूप में हुई थी. पीड़ित एलमुनियम की दुकान पर छोटे-मोटे काम कराता था. हत्या वाले दिन अपनी बहन को यह कहकर घर से निकला था कि वह लौटेगा तो ₹7000 लेकर आएगा. देर रात तक वह नहीं लौटा. बाद में पुलिस को एक अज्ञात शव मिला तो उसकी पहचान होने पर परिजनों को जानकारी दी गई.
चश्मे न पहुंचाया आरोपियों तक
एसपी मीणा ने बताया कि यूं तो हमने कई टीमें बनाकर जांच शुरू की लेकिन घटनास्थल पर एक चश्मा मिला. यह चश्मा मृतक का नहीं था. इसके बाद पड़ताल शूरू की तो शक की सुई आरोपियों की तरफ गई. पुलिस आरोपियों तक पहुंचती उससे पहले ही वे फरार हो गए. बांसवाड़ा से भागने के बाद आरोपी दाहोद अहमदाबाद आणंद और वहां से मध्यप्रदेश चले गए. इसके बाद ने वहां से भागकर यह जयपुर पहुंचे. जयपुर में उनकी लोकेशन ट्रेस की गई. इसके बाद जयपुर पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी
शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी है. एक आरोपी कालिका माता क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय अजय पुत्र रामू भोई है तो दूसरा 18 वर्षीय कालिका माता क्षेत्र निवासी मीतराज पुत्र दीपेश सिंह है. हत्या के कारण को लेकर के पुलिस इतना ही बता सकी कि किसी पुराने विवाद को लेकर हत्या की गई है. ऐसे में दोनों युवकों ने हत्या क्यों की इसका खुलासा होना अभी बाकी है.