ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के प्रसिद्ध पार्श्वनाथ अंदेश्वर तीर्थ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - प्रसिद्ध पार्श्वनाथ अन्देश्वर तीर्थ मेले

बांसवाड़ा के अन्देश्वर पार्श्वनाथ जैन मन्दिर उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु आते हैं.यहां दो दिवसीय मेले में बाहर से आए श्रद्धालुओं को रुकने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाती है.

banswara news, andeshwar pilgrimage, बांसवाड़ा समाचार, श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 5:03 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). वागड़ के प्रसिद्ध पार्श्वनाथ अन्देश्वर तीर्थ मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ सोमवार को हुआ. पहले दिन दीपक स्थापना की गई. इसके बाद कलश स्थापना के साथ में मेले का शुभारम्भ किया गया. मेले में सैकडों दुकाने लगी. साथ ही श्रद्धालु ढ़ोलबाजे के संग जुलुस के रूप में बाबा के द्वार पहुंचे. वहीं रात को रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मेले के दुसरे दिन सुबह को पंचामृत से पाश्र्वनाथ का अभिषेक किया गया.

बांसवाड़ा के अन्देश्वर पार्श्वनाथ जैन मन्दिर उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है

अन्देश्वर पार्श्वनाथ जैन मन्दिर उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु आते हैं. जिनके लिए ठहरने के लिए धर्मशाला, भोजन की दो दिन तक निः शुल्क व्यवस्था की जाती है. मेले में हजारों की तादात में लोग मेला देखने आते हैं और मेले का आनन्द लेते हैं. दुकानों पर खरीददारी करते हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेले में कुशलगढ़ थाना का पुलिस बल भी मौजुद रहा.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

वहीं मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के चलते कुशलगढ़ विधानसभा के सज्जनगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन मठ मंगलेश्वर में मध्यप्रदेश, गुजरात से भी श्रद्धालु आए. इस प्राचीन शिवलिंग की पूजा और दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा दिखाई दिया. जहां मेले में बच्चों ने भी आंनद लिया. साथ ही आदिवासी समाज के लोगों ने पिण्डदान कर पितरो का तर्पण किया.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). वागड़ के प्रसिद्ध पार्श्वनाथ अन्देश्वर तीर्थ मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ सोमवार को हुआ. पहले दिन दीपक स्थापना की गई. इसके बाद कलश स्थापना के साथ में मेले का शुभारम्भ किया गया. मेले में सैकडों दुकाने लगी. साथ ही श्रद्धालु ढ़ोलबाजे के संग जुलुस के रूप में बाबा के द्वार पहुंचे. वहीं रात को रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मेले के दुसरे दिन सुबह को पंचामृत से पाश्र्वनाथ का अभिषेक किया गया.

बांसवाड़ा के अन्देश्वर पार्श्वनाथ जैन मन्दिर उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है

अन्देश्वर पार्श्वनाथ जैन मन्दिर उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. यहां राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु आते हैं. जिनके लिए ठहरने के लिए धर्मशाला, भोजन की दो दिन तक निः शुल्क व्यवस्था की जाती है. मेले में हजारों की तादात में लोग मेला देखने आते हैं और मेले का आनन्द लेते हैं. दुकानों पर खरीददारी करते हैं. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेले में कुशलगढ़ थाना का पुलिस बल भी मौजुद रहा.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

वहीं मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के चलते कुशलगढ़ विधानसभा के सज्जनगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन मठ मंगलेश्वर में मध्यप्रदेश, गुजरात से भी श्रद्धालु आए. इस प्राचीन शिवलिंग की पूजा और दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा दिखाई दिया. जहां मेले में बच्चों ने भी आंनद लिया. साथ ही आदिवासी समाज के लोगों ने पिण्डदान कर पितरो का तर्पण किया.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). वागड़ के प्रसिद्व पार्श्वनाथ अन्देश्वर तीर्थ पर मेले में हजारो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ सोमवार को हुआ.पहले दिन दीपक स्थापना की गई.इसके बाद कलश स्थापना के साथ में मेले का शुभारम्भ किया गया. मेले में सैकडो दुकानो लगी.साथ ही मेले में ढ़ोलबाजे के संग जुलुस के रूप में बाबा के द्वार पहुंचे.नवयुवक मण्ड़ल के तत्वावधान में रात्रि में रगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.मेले के दुसरे दिन प्रातः में पंचामृत से पाश्र्वनाथ का अभिषेक किया गया। Body:नगीनलाल जैन,राजकुमार जैन कुशलगढ़ द्वारा 75575 रूपयों की बोली लेकर निर्वाण लड्डु चढ़ाये गये.मुख्य मन्दिर में प्रातः की आरती प्रतीक कुमार पिता नरेन्द्र कुमार जैन 21121 में बोली लेकर आरती उतारी गई. मुख्य मन्दिर पर ध्वजा शान्तिदेवी,राजमल कोठारी,भॅवरलाल कोठारी द्वारा 31111रूपयो की बोली लगाकर चढ़ाई. कांच मन्दिर में निर्वाण लाडु विनित कुमार दाहोद गुजरात द्वारा 7101 की बोली बोल कर चढ़ाये. कांच मन्दिर पर ध्वजा सेठ अभिषेक कुमार,पकंज कुमार कुशलगढ़ द्वारा 11001 रूपयो की बोली लेकर चढ़ाई.खड़गास पार्श्वनाथ निर्वाण लाडु पंचोली नगीनलाल, पन्नालाल कुशलगढ़ 7101 रूपयो की बोली बोलकर चढ़ाये.नये मन्दिर में निर्वाण लाडु कोमल कुमार,पवन कुमार कुशलगढ़ 7101 रूपयो की बोली लगाकर चढ़ायें.नये मन्दिर पर ध्वजा सेठ कान्तिलाल,झुमकलाल मुगेड़ 15500 रूपयो की बोली लगाकर चढाई. मानस्तम्भ निर्वाण लाडु सेठ अभिषेक कुमार,पंकज कुमार कुशलगढ द्वारा 11101रूपयों की बोली लगाकर चढ़ाये। त्रिमुर्ति निर्वाण लाडु कोठारी बागमलजी कुशलगढ़ द्वारा 7100 रूपयो की बोली लगाकर चढ़ाये.समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था प्रबंधन कमेटी बीस पंथी समाज कुशलगढ़ द्वारा की गई.अन्देश्वर पार्श्वनाथ जैन मन्दिर उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल हैं. यहांं राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश,गुजरात व महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु आते हैं.तथा जिनके लिए ठहरने के लिए धर्मशाला,भोजन की दो दिन तक निः शुल्क व्यवस्था की जाती हैं.इस क्षैत्र का सबसे बड़ा मेला लगता हैंं.मेले में हजारो की तादात में मेलार्थी आते है.तथा मेले का आनन्द लेते है.दुकानों पर खरीददारी करते हैं.मेले में कुशलगढ़ थाना का जाब्ता मौजुद था।Conclusion:वही मंठ मंगलेश्वर में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के चलते कुशलगढ़ विधानसभा के सज्जनगढ़ क्षैत्र की मगरदा ग्राम पंचायत स्थित प्रसिद्ध व प्राचीन मठ मंगलेश्वर पर मध्यप्रदेश,गुजरात से भी प्राचीन शिवलिंग की पूजा व दर्शन के लिये श्रद्धालुओें का तांता लगा दिखाई दिया.जहां मेले में बच्चों ने भी आंनद लिया.आदिवासी समाज के बंधुओ ने पिण्डदान कर पितरो का तर्पण किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.