ETV Bharat / state

बांसवाड़ा शहर की एकमात्र कोरोना रोगी निकली नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस - बांसवाड़ा कोरोना वायरस न्यूज

बांसवाड़ा शहर में कोरोना से पीड़ित महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही प्रशासन के साथ-साथ शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है. साथ ही महिला के परिजनों और आस-पास के लोगों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है.

rajasthan news, corona positive, corona virus
बांसवाड़ा शहर की एकमात्र कोरोना रोगी निकली नेगेटिव
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:46 AM IST

बांसवाड़ा. शहर में कोरोना से पीड़ित महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही प्रशासन के साथ-साथ शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है. महिला के परिजनों और आस-पास के लोगों की रिपोर्ट पहले से ही नेगेटिव आ चुकी है. वही कुशलगढ़ में भी हालात धीरे धीरे कंट्रोल में आते दिख रहे हैं. जहां पिछले 10 दिन में एक रोगी को छोड़कर अन्य कोई भी नया रोगी सामने नहीं आया है. फिलहाल प्रशासन किसी भी प्रकार की जोखिम नहीं लेना चाहता है. इसके लिए दोनों ही स्थानों पर स्क्रीनिंग के साथ-साथ सेंपल लेने का काम जारी है.

यह भा पढ़ें- ईटीवी भारत के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- पाक विस्थापितों को मिला राशन

हाउसिंग बोर्ड की पॉजिटिव महिला की तीसरे दिन में दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह रिपोर्ट शहरवासियों के लिए भी राहत भरी कही जा सकती है. 5 दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही महिला के परिजनों सहित आस-पड़ोस और संपर्क में आने वाले 91 लोगों के सेंपल लिए गए. वहीं इस पूरे वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और हर गली मोहल्ले को पैक कर दिया गया है. वहीं महिला को अगले 1 सप्ताह तक उसे अस्पताल के ही क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा जाएगा. उसके बाद उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा जा सकेगा.

27 संदिग्ध की रिपोर्ट भी सामान्य

प्रशासन के लिए राहत की बात यह है कि जिले के जिन लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनके सेंपल भेजे गए थे, उन सभी 27 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से 13 सैंपल महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा और 14 सेंपल कुशलगढ़ से भेजे गए थे. अब तक जिलेभर में 61 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, लेकिन खुशी की बात यह है कि पिछले 5 दिनों में एक भी नया रोगी सामने नहीं आया है. वहीं पॉजिटिव भी अब नेगेटिव होने लगे हैं.

यह भा पढ़ें- प्रदेश में दो हजार नए चिकित्सकों की होगी भर्ती, जल्द ही नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी नियुक्ति

बुधवार को आई रिपोर्ट में कुशलगढ़ के जींद 18 लोगों की दोबारा जांच की गई थी. फोन में से 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एच एल ताबीयार के अनुसार महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी वार्ड पांच में कर्फ्यू जारी रहेगा. चिकित्सा विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग के साथ-साथ संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेने में जुटी है. इस वार्ड के कंप्लीट होने के बाद एरिया 2 किलोमीटर करते हुए जांच के दायरे में लिया जाएगा.

बांसवाड़ा. शहर में कोरोना से पीड़ित महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही प्रशासन के साथ-साथ शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली है. महिला के परिजनों और आस-पास के लोगों की रिपोर्ट पहले से ही नेगेटिव आ चुकी है. वही कुशलगढ़ में भी हालात धीरे धीरे कंट्रोल में आते दिख रहे हैं. जहां पिछले 10 दिन में एक रोगी को छोड़कर अन्य कोई भी नया रोगी सामने नहीं आया है. फिलहाल प्रशासन किसी भी प्रकार की जोखिम नहीं लेना चाहता है. इसके लिए दोनों ही स्थानों पर स्क्रीनिंग के साथ-साथ सेंपल लेने का काम जारी है.

यह भा पढ़ें- ईटीवी भारत के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- पाक विस्थापितों को मिला राशन

हाउसिंग बोर्ड की पॉजिटिव महिला की तीसरे दिन में दूसरी बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह रिपोर्ट शहरवासियों के लिए भी राहत भरी कही जा सकती है. 5 दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही महिला के परिजनों सहित आस-पड़ोस और संपर्क में आने वाले 91 लोगों के सेंपल लिए गए. वहीं इस पूरे वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और हर गली मोहल्ले को पैक कर दिया गया है. वहीं महिला को अगले 1 सप्ताह तक उसे अस्पताल के ही क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा जाएगा. उसके बाद उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय भेजा जा सकेगा.

27 संदिग्ध की रिपोर्ट भी सामान्य

प्रशासन के लिए राहत की बात यह है कि जिले के जिन लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनके सेंपल भेजे गए थे, उन सभी 27 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें से 13 सैंपल महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा और 14 सेंपल कुशलगढ़ से भेजे गए थे. अब तक जिलेभर में 61 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, लेकिन खुशी की बात यह है कि पिछले 5 दिनों में एक भी नया रोगी सामने नहीं आया है. वहीं पॉजिटिव भी अब नेगेटिव होने लगे हैं.

यह भा पढ़ें- प्रदेश में दो हजार नए चिकित्सकों की होगी भर्ती, जल्द ही नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी नियुक्ति

बुधवार को आई रिपोर्ट में कुशलगढ़ के जींद 18 लोगों की दोबारा जांच की गई थी. फोन में से 13 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एच एल ताबीयार के अनुसार महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी वार्ड पांच में कर्फ्यू जारी रहेगा. चिकित्सा विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग के साथ-साथ संदिग्ध रोगियों के सैंपल लेने में जुटी है. इस वार्ड के कंप्लीट होने के बाद एरिया 2 किलोमीटर करते हुए जांच के दायरे में लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.