बांसवाड़ा. उदयपुर एसीबी (Udaipur ACB) की टीम ने बांसवाड़ा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते यूनियन बैंक के मैनेजर और सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. सोमवार दोपहर बाद नवागांव स्थित यूनियन बैंक (Union Bank) में की गई है.
बीमा राशि देने के लिए मांगे रिश्वत
एसीबी उदयपुर के एडिशनल एसपी हेरंब जोशी ने बताया कि 25 जून को हमारे पास प्रभु डिंडोर नाम के एक व्यक्ति ने लिखित में शिकायत की थी. जिसमें बताया था कि उसकी पत्नी का 2 लाख रुपए के बीमे के लिए यूनियन बैंक नवागांव का मैनेजर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में एसीबी की कार्रवाई, CMHO के नाम पर रिश्वत मांगने वाले दो बाबू गिरफ्तार
बैंक मैनेजर ने 9 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे. इसके बाद बीमे के 2 लाख रुपए खाते में डाल दिए. अब रिश्वत के बचे 15 हजार रुपए के लिए खाता बंद कर दिया है और पैसे देने के लिए दबाव बना रहा था. जिस पर पीड़ित ने उसी दिन शिकायत का सत्यापन कराया.
बैंक मैनेजर जितेंद्र सांखला निवासी शिव कॉलोनी बांसवाड़ा ने 15 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद सोमवार को आरोपी मैनेजर जितेंद्र सांखला और बैंक के अस्थाई सफाई कर्मचारी नरेश कटारा पुत्र रमण लाल कटारा निवासी नवागांव को गिरफ्तार कर लिया गया है और रिश्नत के 15 हजार रुपए भी जब्त कर लिए.
बैंक से दूर जाकर राशि ली
पीड़ित प्रभु डिंडोर सोमवार दोपहर बाद बैंक मैनेजर के पास पहुंचा और राशि देने की बात कही. इस पर उसने बैंक के सफाई कर्मचारी नरेश कटारा को यह राशि देने के लिए कह दिया. जब नरेश कटारा से पीड़ित मिला तो वह पीड़ित को अपने साथ बाजार ले गया. नरेश कटारा बैंक मैनेजर सांखला की बाइक लेकर गया. बैंक से थोड़ी दूर जाकर बाजार में कटारा ने 15 हजार रुपए ले लिए. वापस आकर प्रार्थी को बैंक के पास छोड़ दिया और स्वयं अपने घर चला गया.
मकान से बरामद की गई राशि
एसीबी एडिशनल एसपी जोशी ने बताया राशि देने के बाद प्रार्थी प्रभु डिंडोर बैंक पहुंचा तो उसे जानकारी की तब उसने पूरी बात बताई. इस पर तत्काल बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया और सफाई कर्मचारी के बारे में पूछताछ की गई.
सफाई कर्मचारी का घर बैंक से थोड़ी दूर पर था जब एसीबी की टीम उसके घर पहुंची तो उसके आंगन में बैंक मैनेजर की बाइक खड़ी हुई थी तलाशी लेने पर घर के अंदर से 15 हजार की राशि बरामद कर ली गई है.