ETV Bharat / state

सांगली में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाएगा बागीदौरा का जैन दल - बांसवाड़ा की खबर

बागीदौरा से जैन समाज ने महाराष्ट्र के सांगली में आई बाढ़ के पीड़ितों की मदद के लिए एक दल बना कर जरुरत की सहायता राशि व सामग्री लेकर पड़ितों की मदद को रवाना हुए हैं. बागीदौरा तहसीलदार शान्तिलाल जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

bagidora jain society helps flood victims of sangli by giving basic items
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 2:25 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 2:52 PM IST

बागीदौरा (बांसवाड़ा). महाराष्ट्र के सांगली में आई भीषण बाढ़ में तबाह हुए लोगों की सहायता करने सम्पूर्ण भारत से लोग अपने-अपने ढंग से सहायता करने के लिए मदद और जरुरी सामग्री सांगली के पीड़ितों तक पहुंचा रहे हैं.

इसी के तहत बागीदौरा जैन समाज के लोगो द्वारा आज एक वाहन में भर कर सहायता पहुंचाई गई जिसे बागीदौरा तहसीलदार शान्तिलाल जैन द्वारा रवाना किया गया. इस जैन समाज के लोगों द्वारा अनोखी पहल कर बाढ़ पीड़ितों के लिए कपड़े, बर्तन, खाने-पीने का सामान और करीब ढाई लाख रुपय नगद भेजें है.

बागीदौरा का समाज सेवी जैन दल भेज रहा सांगली बाढ़ पीड़ितों को मदद

यह भी पढ़ें: जयपुरः कलेक्ट्रेट में स्टांप की कालाबाजारी

प्रवक्ता विनोद दोसी ने बताया कि कार्यकर्ता रजनीकान्त दोसी, राजेन्द्र दोसी, विनोद दोसी, अनूप मेहता, दीपक दोसी के सम्पर्क की मदद से करीब ढाई लाख रुपय एकत्रित किये गये. बागीदौरा का दल उक्त सामग्री लेकर 23 अगस्त को सांगली पहुँचेगा और अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों में सामग्री बांट कर मानवता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा. इस वहान के साथ रजनीकांत दोसी, बदामीलाल दोसी, महेन्द्र दोसी, राजेन्द्र दोसी, सुरेश शाह, दीपक दोसी, हेमंत तलाटी, सुमित मेहता, हेमंत दोसी और महिलाओं में गुणी बेन,सुमति बेन, नैना बेन, लक्ष्मी बेन, सुभद्रा बेन रवाना हुए हैं. जैन समाज के रजनीकांत दोसी ने बताया कि उक्त राशि और सामग्री 23 अगस्त को वहां पहुँचकर भेंट की जाएगी.

बागीदौरा (बांसवाड़ा). महाराष्ट्र के सांगली में आई भीषण बाढ़ में तबाह हुए लोगों की सहायता करने सम्पूर्ण भारत से लोग अपने-अपने ढंग से सहायता करने के लिए मदद और जरुरी सामग्री सांगली के पीड़ितों तक पहुंचा रहे हैं.

इसी के तहत बागीदौरा जैन समाज के लोगो द्वारा आज एक वाहन में भर कर सहायता पहुंचाई गई जिसे बागीदौरा तहसीलदार शान्तिलाल जैन द्वारा रवाना किया गया. इस जैन समाज के लोगों द्वारा अनोखी पहल कर बाढ़ पीड़ितों के लिए कपड़े, बर्तन, खाने-पीने का सामान और करीब ढाई लाख रुपय नगद भेजें है.

बागीदौरा का समाज सेवी जैन दल भेज रहा सांगली बाढ़ पीड़ितों को मदद

यह भी पढ़ें: जयपुरः कलेक्ट्रेट में स्टांप की कालाबाजारी

प्रवक्ता विनोद दोसी ने बताया कि कार्यकर्ता रजनीकान्त दोसी, राजेन्द्र दोसी, विनोद दोसी, अनूप मेहता, दीपक दोसी के सम्पर्क की मदद से करीब ढाई लाख रुपय एकत्रित किये गये. बागीदौरा का दल उक्त सामग्री लेकर 23 अगस्त को सांगली पहुँचेगा और अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों में सामग्री बांट कर मानवता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा. इस वहान के साथ रजनीकांत दोसी, बदामीलाल दोसी, महेन्द्र दोसी, राजेन्द्र दोसी, सुरेश शाह, दीपक दोसी, हेमंत तलाटी, सुमित मेहता, हेमंत दोसी और महिलाओं में गुणी बेन,सुमति बेन, नैना बेन, लक्ष्मी बेन, सुभद्रा बेन रवाना हुए हैं. जैन समाज के रजनीकांत दोसी ने बताया कि उक्त राशि और सामग्री 23 अगस्त को वहां पहुँचकर भेंट की जाएगी.

Intro:महाराष्ट्र के सांगली में आई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बागीदौरा से जैन समाज का दल सहायता राशि व सामग्री लेकर रवाना हुवा। जिसे बागीदौरा तहसीलदार शान्तिलाल जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।Body:महाराष्ट्र के सांगली में आई भीषण बाढ़ में तबाह हुवे लोगो की सहायता करने सम्पूर्ण भारत से लोग अपने अपने ढंग से सहायता सामग्री पहुचा रहे है। इसी के तहत बागीदौरा जैन समाज के लोगो द्वारा आज एक वाहन में भर कर सहायता पहुचाई गई जिसे बागीदौरा तहसीलदार शान्तिलाल जैन द्वारा रवाना किया गया। समाज के लोगो द्वारा अनोखी पहल कर बाढ़ पीड़ितों के लिए कपड़े, बर्तन, खाने पीने का सामान व करीब ढाई लाख रुपया नगद भेजा गया। प्रवक्ता विनोद दोसी ने बताया कि कार्यकर्ता रजनीकान्त दोसी, राजेन्द्र दोसी, विनोद दोसी, अनूप मेहता, दीपक दोसी के सम्पर्क से करीब ढाई लाख रुपये एकत्रित किये गये। बागीदौरा का दल उक्त सामग्री लेकर 23 अगस्त को सांगली पहुँचेगा व अपने हाथों से सामग्री भेट कर मानवता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा। इस वहान के साथ रजनीकांत दोसी, बदामीलाल दोसी,महेन्द्र दोसी, राजेन्द्र दोसी, सुरेश शाह, दीपक दोसी, हेमंत तलाटी, सुमित मेहता, हेमंत दोसी व महिलाओं में गुणी बेन,सुमति बेन, नैना बेन, लक्ष्मी बेन, सुभद्रा बेन रवाना हुवे।Conclusion:जैन समाज के रजनीकांत दोसी ने बताया कि उक्त राशि व सामग्री को 23 अगस्त को वहां पहुँचकर भेट की जाएगी।
Last Updated : Aug 21, 2019, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.