बागीदौरा (बांसवाड़ा). महाराष्ट्र के सांगली में आई भीषण बाढ़ में तबाह हुए लोगों की सहायता करने सम्पूर्ण भारत से लोग अपने-अपने ढंग से सहायता करने के लिए मदद और जरुरी सामग्री सांगली के पीड़ितों तक पहुंचा रहे हैं.
इसी के तहत बागीदौरा जैन समाज के लोगो द्वारा आज एक वाहन में भर कर सहायता पहुंचाई गई जिसे बागीदौरा तहसीलदार शान्तिलाल जैन द्वारा रवाना किया गया. इस जैन समाज के लोगों द्वारा अनोखी पहल कर बाढ़ पीड़ितों के लिए कपड़े, बर्तन, खाने-पीने का सामान और करीब ढाई लाख रुपय नगद भेजें है.
यह भी पढ़ें: जयपुरः कलेक्ट्रेट में स्टांप की कालाबाजारी
प्रवक्ता विनोद दोसी ने बताया कि कार्यकर्ता रजनीकान्त दोसी, राजेन्द्र दोसी, विनोद दोसी, अनूप मेहता, दीपक दोसी के सम्पर्क की मदद से करीब ढाई लाख रुपय एकत्रित किये गये. बागीदौरा का दल उक्त सामग्री लेकर 23 अगस्त को सांगली पहुँचेगा और अपने हाथों से बाढ़ पीड़ितों में सामग्री बांट कर मानवता का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा. इस वहान के साथ रजनीकांत दोसी, बदामीलाल दोसी, महेन्द्र दोसी, राजेन्द्र दोसी, सुरेश शाह, दीपक दोसी, हेमंत तलाटी, सुमित मेहता, हेमंत दोसी और महिलाओं में गुणी बेन,सुमति बेन, नैना बेन, लक्ष्मी बेन, सुभद्रा बेन रवाना हुए हैं. जैन समाज के रजनीकांत दोसी ने बताया कि उक्त राशि और सामग्री 23 अगस्त को वहां पहुँचकर भेंट की जाएगी.