बांसवाड़ा. शहर के चर्चित तिहरे हत्याकांड का भूत फिर से जगता दिखाई दे रहा है. जमानत पर चल रहे एक आरोपी पर शुक्रवार को 2 लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया. उसे घायल हालत में महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. उसने हमलावरों में एक सुपारी किलर के शामिल होने की पुलिस में रिपोर्ट दी है. फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि 6 माह पहले पन्नालाल को कोर्ट से जमानत मिल गई. पन्नालाल शुक्रवार दोपहर बाद इंदिरा कॉलोनी के पास स्थित अपने खेत पर गया था. यहां शकील और फिरोज ने उस पर लठ से वार कर दिया. उसके चिल्लाने पर आस-पास के लोग दौड़ पड़े और आरोपी वहां से भाग छूटे. पन्नालाल को सिर में चोट आई है.
पन्नालाल के अनुसार पड़ोसी शब्बीर से उनका विवाद चल रहा था और कथित तौर पर शब्बीर की ओर से साल 2016 में उसे मारने के लिए शकील को सुपारी दी थी. इस संबंध में मामला न्यायालय में विचाराधीन है. मैंने इस मामले में भी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने इस घटना को लेकर उसका मेडिकल भी करवाया.
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना ने बताया कि ट्रिपल मर्डर के आरोपी पन्नालाल के साथ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही उनका क्या उद्देश्य था इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पढ़ें- बांसवाड़ा : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन APGRES 2020 की हुई शुरूआत
आपको बता दें कि अगस्त 2018 में शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में इंदिरा कॉलोनी निवासी शब्बीर को उसके दो पुत्रों के साथ कार में आए कुछ लोगों ने खुलेआम राड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में शहर में 3 से 4 दिन तक तनाव में रहा. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक के पड़ोसी पन्नालाल, उसके दो पुत्रों नरेश, अजय और भतीजे नयन सरगरा को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था और उसे लेकर कई बार परस्पर हमले के मामले पुलिस तक पहुंचे.