बांसवाड़ा. न्यायालय की ओर से चुनाव प्रक्रिया रोकने संबंधी याचिका खारिज करने के साथ ही रविवार को मुस्लिम समुदाय की अग्रणी संस्था इदारा अंजुमन इस्लामिया के चुनाव कराए गए. चुनाव को लेकर सुबह से ही समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
जामा मस्जिद परिसर में कराए गए चुनाव को लेकर संस्था सदस्यों के साथ-साथ समुदाय लोगों में भी उत्साह नजर आया. मतदान के लिए 11:00 बजे के बाद लंबी कतार नजर आई. वहीं पदों के लिए उम्मीदवार मुख्य गेट पर मतदाताओं का अभिवादन करते दिखे. दोपहर 1:00 बजे तक चली चुनाव प्रक्रिया में कुल 376 में से 375 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पढ़ें- अजमेर : मांगलियावास-लामाना हाईवे पर भीषण सड़क हादसा...8 लोगों की मौत, 20 से अधिक जख्मी
भारी कशमकश के बीच शोएब पर मुहर
बफर 2:30 बजे बाद मतगणना शुरू हुई. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए. सदर पद के लिए कांटे के मुकाबले में शोएब खान 18 मतों के अंतराल से चुने गए. उन्होंने हाजी मोहम्मद सिद्दीक को 177 के मुकाबले 195 मतों से हराया.
नायब सदर पद के लिए मोहम्मद यूनुस मंसूरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चौहान याहया खा को 137 के मुकाबले 235 मतों के अंतर से पराजित किया. इसी प्रकार जनरल सेक्रेटरी पद के लिए तुफैल अहमद 11 मतों से जीत गए. उन्होंने कलीम मोहम्मद के 179 से 11 मत अधिक हासिल किए. मालियात सेक्रेटरी चौहान एजाजुल्लाह खा चुने गए.
पढ़ें- अब सरकारी स्कूलों के नाम से हटेगा आदर्श और उत्कृष्ट शब्द
खुशी से झूमे समर्थक
जैसे ही चुनाव परिणाम की घोषणा हुई सदर शोएब खान सहित नव निर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थक खुशी से झूम उठे. समर्थकों ने मस्जिद के बाद जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़ों की आवाज से आसपास का इलाका गुंजायमान हो उठा.
शहर काजी ने दिलाई शपथ
शहर काजी द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. निर्वाचन अधिकारी अब्दुल अजीम शेख के अनुसार नव नव निर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष तक रहेगा.